शहजाद पूनावाला और राजदीप सरदेसाई में बहस, भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो शेयर कर कहा- मुझे निम्न स्तर कहा गया, देखें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2023 20:36 IST2023-09-08T20:29:00+5:302023-09-08T20:36:14+5:30
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज एक वीडियो शेयर किया है। मुझे ‘मूर्ख और निम्न स्तर का’ बोला गया।

file photo
नई दिल्लीः टेलीविजन की दुनिया में रोज वीडियो वायरल हो रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज एक वीडियो शेयर किया है। पूनावाला ने आरोप लगाया है कि चैनल पर एंकर प्रीति चौधरी और सीनियर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बदतमीजी और भेदभाव किया।
Putting the entire debate I had this evening on @IndiaToday out- no edits, no cuts- full debate. Do watch & see
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 7, 2023
THE DEBATE ENDED WITH ABUSES HURLED AT ME BY @sardesairajdeep - CALLED ME CRETIN, LOW LEVEL
Here’s what happened..
1) Despite me requesting @sardesairajdeep to let… pic.twitter.com/d3Q0uWLmh3
शहजाद पूनावाला ने लिखा है कि आज शाम मैंने जो पूरी बहस की, उसे प्रस्तुत कर रहा हूँ। कोई संपादन नहीं, कोई कटौती नहीं- पूरी बहस। जरूर देखें और गालियों के साथ समाप्त हुई। मुझे ‘मूर्ख और निम्न स्तर का’ बोला गया। विशेष सत्र पर मुझे बुलाया गया था। आपको बता दें कि पूनावाला प्रति दिन बहस में भाग लेते हैं और भाजपा के पक्ष में बात रखते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एंकर प्रीति चिल्लाती हैं और शो से जाने की कहती आ रही हैं। शो में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। संजय झा ने हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता की बात को तोड़ कर पेश किया जा रहा है।