शहजाद पूनावाला और राजदीप सरदेसाई में बहस, भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो शेयर कर कहा- मुझे निम्न स्तर कहा गया, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 8, 2023 20:36 IST2023-09-08T20:29:00+5:302023-09-08T20:36:14+5:30

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज एक वीडियो शेयर किया है। मुझे ‘मूर्ख और निम्न स्तर का’ बोला गया।

watch Rajdeep Sardesai-Shehzad Poonawalla Get Into A Heated Debate CALLED ME CRETIN, LOW LEVEL see video | शहजाद पूनावाला और राजदीप सरदेसाई में बहस, भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो शेयर कर कहा- मुझे निम्न स्तर कहा गया, देखें

file photo

Highlightsविशेष सत्र पर मुझे बुलाया गया था।आज शाम मैंने जो पूरी बहस की, उसे प्रस्तुत कर रहा हूँ। बीजेपी प्रवक्ता की बात को तोड़ कर पेश किया जा रहा है।

नई दिल्लीः टेलीविजन की दुनिया में रोज वीडियो वायरल हो रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज एक वीडियो शेयर किया है। पूनावाला ने आरोप लगाया है कि चैनल पर एंकर प्रीति चौधरी और सीनियर पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने बदतमीजी और भेदभाव किया। 

शहजाद पूनावाला ने लिखा है कि आज शाम मैंने जो पूरी बहस की, उसे प्रस्तुत कर रहा हूँ। कोई संपादन नहीं, कोई कटौती नहीं- पूरी बहस। जरूर देखें और गालियों के साथ समाप्त हुई। मुझे ‘मूर्ख और निम्न स्तर का’ बोला गया। विशेष सत्र पर मुझे बुलाया गया था। आपको बता दें कि पूनावाला प्रति दिन बहस में भाग लेते हैं और भाजपा के पक्ष में बात रखते हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एंकर प्रीति चिल्लाती हैं और शो से जाने की कहती आ रही हैं। शो में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। संजय झा ने हमला किया है। बीजेपी प्रवक्ता की बात को तोड़ कर पेश किया जा रहा है।

Web Title: watch Rajdeep Sardesai-Shehzad Poonawalla Get Into A Heated Debate CALLED ME CRETIN, LOW LEVEL see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे