WATCH: प्रधानमंत्री मोदी का सिलवासा में भव्य स्वागत, विभिन्न विकास कार्यों समेत किया 'नमो अस्पताल' का उद्घाटन
By रुस्तम राणा | Updated: March 7, 2025 16:40 IST2025-03-07T16:40:22+5:302025-03-07T16:40:22+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

WATCH: प्रधानमंत्री मोदी का सिलवासा में भव्य स्वागत, विभिन्न विकास कार्यों समेत किया 'नमो अस्पताल' का उद्घाटन
सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को सिलवासा में लोगों ने भव्य स्वागत किया। वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश में पहुंचे। मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि यहां प्रमुख विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।"
प्रधानमंत्री ने नमो अस्पताल के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण I) 450 बिस्तरों वाला होगा, जिसे 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों, खासकर आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा प्रदान करेगा। पीएम मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी दिए।
#WATCH | Dadra and Nagar Haveli: Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the people in Silvassa.
— ANI (@ANI) March 7, 2025
PM Modi inaugurated the first phase of the NAMO Hospital. He will also inaugurate and lay the foundation stone of multiple development projects for the UT worth… pic.twitter.com/unDoMZKJLq
A landmark day for Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu as key development projects are being launched. Speaking at a programme in Silvassa. https://t.co/re1Am2n62t
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2025
मोदी गुजरात का दौरा करेंगे
बाद में, मोदी गुजरात जाएंगे और शाम करीब 5 बजे सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके अनुरूप, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, पीएम मोदी नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे और लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे।
बयान में कहा गया है कि पीएम राज्य सरकार के जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में बदलाव के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
जी-मैत्री योजना ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और सहायता प्रदान करेगी। जी-सफल गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी ब्लॉकों में अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान करेगा।