WATCH: प्रधानमंत्री मोदी का सिलवासा में भव्य स्वागत, विभिन्न विकास कार्यों समेत किया 'नमो अस्पताल' का उद्घाटन

By रुस्तम राणा | Updated: March 7, 2025 16:40 IST2025-03-07T16:40:22+5:302025-03-07T16:40:22+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

WATCH: Prime Minister Modi receives grand welcome in Silvassa, inaugurates Namo Hospital along with various development Works | WATCH: प्रधानमंत्री मोदी का सिलवासा में भव्य स्वागत, विभिन्न विकास कार्यों समेत किया 'नमो अस्पताल' का उद्घाटन

WATCH: प्रधानमंत्री मोदी का सिलवासा में भव्य स्वागत, विभिन्न विकास कार्यों समेत किया 'नमो अस्पताल' का उद्घाटन

HighlightsPM मोदी का शुक्रवार को सिलवासा में लोगों ने भव्य स्वागत कियावे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश में पहुंचेप्रधानमंत्री ने नमो अस्पताल के पहले चरण का भी उद्घाटन किया

सिलवासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को सिलवासा में लोगों ने भव्य स्वागत किया। वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के केंद्र शासित प्रदेश में पहुंचे। मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 2,580 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि यहां प्रमुख विकास परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं।" 

प्रधानमंत्री ने नमो अस्पताल के पहले चरण का भी उद्घाटन किया। सिलवासा में नमो अस्पताल (चरण I) 450 बिस्तरों वाला होगा, जिसे 460 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इससे केंद्र शासित प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को काफी मजबूती मिलेगी। एक अधिकारी ने बताया कि यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों, खासकर आदिवासी समुदायों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा प्रदान करेगा। पीएम मोदी ने सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त व्यक्तियों को नियुक्ति पत्र भी दिए।

मोदी गुजरात का दौरा करेंगे

बाद में, मोदी गुजरात जाएंगे और शाम करीब 5 बजे सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके अनुरूप, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, पीएम मोदी नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में भाग लेंगे और लखपति दीदियों से बातचीत करेंगे।

बयान में कहा गया है कि पीएम राज्य सरकार के जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में बदलाव के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

जी-मैत्री योजना ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और सहायता प्रदान करेगी। जी-सफल गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी ब्लॉकों में अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

Web Title: WATCH: Prime Minister Modi receives grand welcome in Silvassa, inaugurates Namo Hospital along with various development Works

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे