Karnataka Assembly Elections 2023: पीएम मोदी ने किया लोगों का अभिवादन, बेंगलुरु में रोड शो के दौरान लोगों ने फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 29, 2023 09:09 PM2023-04-29T21:09:51+5:302023-04-29T21:11:41+5:30

Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के उत्तर बेंगलुरु क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया

watch pm Narendra Modi waves crowd, people shower flower petals on him as he holds a roadshow in Bengaluru see video | Karnataka Assembly Elections 2023: पीएम मोदी ने किया लोगों का अभिवादन, बेंगलुरु में रोड शो के दौरान लोगों ने फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं, देखें वीडियो

सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े और उन पर पुष्पवर्षा की।

Highlightsशाम करीब पांच बजे बेलगावी जिले के कुडाची से यहां पहुंचे।विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में सवार होकर रोड शो में हिस्सा लिया। सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े और उन पर पुष्पवर्षा की।

Karnataka Assembly Elections 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में रोड शो किया। इस दौरान भीड़ का अभिवादन किया। लोगों ने पीएम मोदी पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं। भारी भीड़ देखने को मिली। मोदी राज्य में अपनी तीसरी जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम करीब पांच बजे बेलगावी जिले के कुडाची से यहां पहुंचे।

उन्होंने विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन में सवार होकर रोड शो में हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान भगवा टोपी पहने मोदी के साथ उत्तर बेंगलुरु के सांसद डी.वी. सदानंद गौड़ा और भाजपा विधान परिषद सदस्य सी. नारायणस्वामी थे। प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े और उन पर पुष्पवर्षा की।

सड़कों पर भाजपा के झंडे और पोस्टर लगे नजर आये और रोड शो के रास्ते में कलाकारों के एक समूह ने लोकप्रिय नृत्य ‘डोलू कुनिता’ का प्रदर्शन किया। लगभग 5.3 किलोमीटर लंबा रोड शो मगदी रोड, नाइस रोड जंक्शन से सुमनहल्ली सहित उत्तर बेंगलुरु के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरेगा। रोड शो के चलते यातायात जाम देखा गया।

पुलिस ने लोगों को यातायात परामर्श जारी कर कहा था कि वे उन सड़कों का इस्तेमाल करने से बचें, जहां से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा। रोड शो के रास्ते में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। मोदी शनिवार सुबह दिल्ली से बीदर पहुंचे। उन्होंने बीदर के हुमनाबाद, विजयपुरा शहर और बेलगावी जिले के कुडाची में जनसभाओं को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री शनिवार को बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार की सुबह राजभवन से निकलकर कोलार शहर, रामनगर जिले के चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर में जनसभाएं करेंगे। मोदी दिल्ली वापस जाने से पहले रविवार को मैसूरु में रोड शो भी करेंगे। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी। 

Web Title: watch pm Narendra Modi waves crowd, people shower flower petals on him as he holds a roadshow in Bengaluru see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे