watch Navratri 2024: देवी- देवता और महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, सीएम योगी बोले-दुस्साहस किया तो चुकानी होगी कीमत, देखें वीडियो
By राजेंद्र कुमार | Updated: October 7, 2024 12:49 IST2024-10-07T12:47:42+5:302024-10-07T12:49:55+5:30
Navratri 2024: जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी, देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

file photo
Navratri 2024: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग द्वारा जताई गई नाराजगी का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुस्लिम समाज महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मेरठ समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार का यह ऐलान किया है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी, देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महाकुम्भ प्रयागराज-2025 के संबंध में...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024https://t.co/dPo6OsmAer
नमामि स्कन्दमातरं स्कन्धधारिणीम्।
समग्रतत्त्वसागरामपारपारगहराम्।।
माँ भगवती के पंचम स्वरूप स्कन्दमाता की उपासना से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है, कष्ट दूर होते हैं।
जय माँ स्कन्दमाता! pic.twitter.com/ToB9Na9isH— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
त्योहारों के देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा. मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य में हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए.अब यह कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस कथन के बाद अब जल्दी ही पुलिस महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
उत्तर प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालंपिक में प्रतिभाग किया, देश के लिए मेडल जीते...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
उन सभी खिलाड़ियों को... pic.twitter.com/6LWFpkIi0u
लखनऊ में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर... https://t.co/ilPunQW7w0— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीएम योगी ने साफ तौर पर यह कहा कि प्रदेश में महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता. कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा.
पावन संगम नगरी प्रयागराज में आज जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज का आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। pic.twitter.com/kZoPBmZcNl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
जयत्यंजनी-गर्भ-अंभोधि-संभूत विधु विबुध-कुल-कैरवानन्दकांरी।
केसरी-चारु-लोचन-चकोरक-सुखद, लोकगन-शोक-संतापहारी॥
आज तीर्थराज प्रयागराज में पावन त्रिवेणी संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
ॐ हनुमते नमः! pic.twitter.com/zuhDmzhwWb— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
उनका यह भी कहना है कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा.
महाकुम्भ-2025 के प्रतीक चिह्न (Logo) का अनावरण, वेबसाइट एवं ऐप की लॉन्चिंग के अवसर पर... https://t.co/lqLY76151b
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 6, 2024
माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें. और कानून के खिलाफ काम करने वालों के साथ सख्ती से निपटें. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद सूबे के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति किसी भी स्तर पर नरमी न बरती जाए और त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करने व सुरक्षा बढ़ाई जाए.