watch Navratri 2024: देवी- देवता और महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, सीएम योगी बोले-दुस्साहस किया तो चुकानी होगी कीमत, देखें वीडियो

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 7, 2024 12:49 IST2024-10-07T12:47:42+5:302024-10-07T12:49:55+5:30

Navratri 2024: जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी, देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

watch Navratri 2024 CM Yogi said Derogatory remarks against Gods, Goddesses great men unacceptable If you dare, you will have to pay the price see video | watch Navratri 2024: देवी- देवता और महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, सीएम योगी बोले-दुस्साहस किया तो चुकानी होगी कीमत, देखें वीडियो

file photo

Highlights वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कही.हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिएपुलिस महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई करेगी. 

Navratri 2024: पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले डासना मंदिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग द्वारा जताई गई नाराजगी का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुस्लिम समाज महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद मेरठ समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार का यह ऐलान किया है कि किसी भी जाति, मत-मजहब अथवा संप्रदाय से जुड़े हुए ईष्ट देवी, देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

त्योहारों के देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा. मुख्यमंत्री के अनुसार, राज्य में हर मत, संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए.अब यह कहा  जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस कथन के बाद अब जल्दी ही पुलिस महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई करेगी. 

 

अधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में सीएम योगी ने साफ तौर पर यह कहा कि प्रदेश में महापुरुषों के प्रति प्रत्येक नागरिक के मन में कृतज्ञता का भाव होना चाहिए, लेकिन इसके लिए बाध्य नहीं किया सकता और जबरन किसी पर थोपा भी नहीं जा सकता. कोई भी व्यक्ति अगर आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय आदि की आस्था के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता पूर्वक सजा दिलाई जाएगी, लेकिन सभी मत, मजहब, सम्प्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा.

 

उनका यह भी कहना है कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ अथवा आगजनी स्वीकार नहीं है, जो कोई ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि शारदीय नवरात्रि विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो, यह प्रत्येक जनपद-प्रत्येक थाना को सुनिश्चित करना होगा.

माहौल खराब करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करें. और कानून के खिलाफ काम करने वालों के साथ सख्ती से निपटें. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद सूबे के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के प्रति किसी भी स्तर पर नरमी न बरती जाए और त्योहारों के मद्देनजर संवेदनशील स्थलों को चिह्नित करने व सुरक्षा बढ़ाई जाए. 

Web Title: watch Navratri 2024 CM Yogi said Derogatory remarks against Gods, Goddesses great men unacceptable If you dare, you will have to pay the price see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे