Watch: मैसूर रोड शो के दौरान पीएम मोदी की ओर फेंका गया मोबाइल, फिर भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते रहे प्रधानमंत्री
By रुस्तम राणा | Updated: April 30, 2023 23:11 IST2023-04-30T23:11:12+5:302023-04-30T23:11:12+5:30
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पीएम मोदी के वाहन के बोनट पर एक फोन गिरते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद पीएम मोदी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते रहे।

Watch: मैसूर रोड शो के दौरान पीएम मोदी की ओर फेंका गया मोबाइल, फिर भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते रहे प्रधानमंत्री
मैसूर: कर्नाटक के मैसूर में रविवार को एक मेगा रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर एक मोबाइल फोन फेंका गया। यह घटना तब हुई जब भाजपा के शीर्ष नेता कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन पर खड़े होकर रोड शो कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने 'उत्तेजना' में फोन फेंका, जिसका कोई 'दुर्भावना' नहीं था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पीएम मोदी के वाहन के बोनट पर एक फोन गिरते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इसके बावजूद पीएम मोदी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते रहे। दरअसल, पीएम मोदी के द्वारा इस घटना पर ध्यान नहीं दिया गया। हालांकि जब मोबाइल फोन वाहन के बोनट पर गिर गया तब पीएम के सुरक्षाकर्मी एसपीजी जवान ने नोटिस किया।
वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आलोक कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में थे। महिला (जिसका फोन पीएम के वाहन पर गिर गया था) भाजपा कार्यकर्ता थी। एसपीजी के लोगों ने उसे बाद में वापस कर दिया।" उन्होंने कहा, "उत्तेजना में (घटना के) इसे फेंक दिया गया था और उसका कोई गलत इरादा नहीं था, लेकिन हम महिला का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि एसपीजी के अधिकारियों ने उसे फोन सौंपा था।"
#WATCH | Security breach seen during Prime Minister Narendra Modi’s roadshow, a mobile phone was thrown on PM’s vehicle. More details awaited. pic.twitter.com/rnoPXeQZgB
— ANI (@ANI) April 30, 2023
प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के अपने तूफानी दो दिवसीय दौरे का समापन मैसूर में मेगा रोड शो के साथ किया, जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा। आपको बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी। सत्तारूढ़ बीजेपी ने दोबारा सत्ता में वापसी के लिए ताकत झोंक दी है। वहीं कांग्रेस को विश्वास है कि वह इस बार राज्य में सरकार बनाएगी।