WATCH: विधायक ने दो बार ली मंत्रीपद की शपथ, पहलीबार पढ़ने में कर दी थी ये बड़ी गलती, मीडियाकर्मी भी हुए हैरान

By रुस्तम राणा | Updated: July 8, 2024 15:30 IST2024-07-08T15:29:30+5:302024-07-08T15:30:15+5:30

प्रारंभिक समारोह राजभवन के संदीपनी सभागार में आयोजित किया गया था, जबकि बाद में यही कार्यक्रम राज्यपाल भवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया।

WATCH: MLA took oath of ministership twice, made this big mistake while reading it the first time, even media persons were shocked | WATCH: विधायक ने दो बार ली मंत्रीपद की शपथ, पहलीबार पढ़ने में कर दी थी ये बड़ी गलती, मीडियाकर्मी भी हुए हैरान

WATCH: विधायक ने दो बार ली मंत्रीपद की शपथ, पहलीबार पढ़ने में कर दी थी ये बड़ी गलती, मीडियाकर्मी भी हुए हैरान

Highlightsएक अधिकारी ने बताया कि रावत को दो बार शपथ लेनी पड़ी क्योंकि उन्होंने अपने शपथ पत्र में "राज्य के मंत्री" के बजाय "राज्य मंत्री" (राज्य मंत्री) पढ़ लियाइससे मीडियाकर्मियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई कि उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है या कैबिनेट मंत्री के रूप मेंउन्होंने कहा कि जब संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो निर्णय लिया गया कि रावत को दोबारा शपथ लेनी चाहिए

भोपाल: भाजपा नेता रामनिवास रावत ने सोमवार को मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभालने के करीब सात महीने बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। हालांकि, एक अधिकारी ने बताया कि रावत को दो बार शपथ लेनी पड़ी क्योंकि उन्होंने अपने शपथ पत्र में "राज्य के मंत्री" के बजाय "राज्य मंत्री" (राज्य मंत्री) पढ़ लिया था, जिसका अर्थ कैबिनेट मंत्री होता है। इससे मीडियाकर्मियों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गई कि उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है या कैबिनेट मंत्री के रूप में। उन्होंने कहा कि जब संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी मिली तो निर्णय लिया गया कि रावत को दोबारा शपथ लेनी चाहिए।

प्रारंभिक समारोह राजभवन के संदीपनी सभागार में आयोजित किया गया था, जबकि बाद में यही कार्यक्रम राज्यपाल भवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सीएम यादव और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दरबार हॉल में रावत को फिर से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद रावत ने "राज्य के मंत्री" के रूप में शपथ ली।

बाद में मुख्यमंत्री ने राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, "रामनिवास रावत ने आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।" कांग्रेस से भाजपा में आए रावत ने संवाददाताओं को यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने "कैबिनेट मंत्री" के रूप में शपथ ली है। मुख्यमंत्री यादव ने राज्य विधानसभा चुनाव के बाद 13 दिसंबर, 2023 को पदभार ग्रहण किया। 

श्योपुर जिले के विजयपुर से छह बार विधायक रह चुके रावत 30 अप्रैल को लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे। हालांकि रावत भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन उन्होंने अभी तक कांग्रेस विधायक के रूप में राज्य विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। चुनावी रैली में भाजपा में शामिल होने के बाद से रावत सत्तारूढ़ दल में शामिल होने की पुष्टि करने में हिचकिचा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि रावत के शामिल होने के साथ ही यादव मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित 32 सदस्य हो गए हैं।

Web Title: WATCH: MLA took oath of ministership twice, made this big mistake while reading it the first time, even media persons were shocked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh