ठळक मुद्देदिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में आने वाले रोहिणी हुआ बड़ा हादसा यह हादसा इतना खौफनाक था कि जो सामने आया वो ही बस के नीचे कुचल गयादिल्ली पुलिस की मानें तो हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है
नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में डीटीसी बस ने कार समेत, दुकान के बाहर खड़ी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जो सामने आया वो बस के नीचे दबता हुआ चला गया। हादसा काफी खौफनाक था। पुलिस की मानें तो आगे पूरे घटना की जांच की जा रही है।
असल में डीटीसी बस ने इतनी स्पीड में थी कि ड्राइवर से कंट्रोल नहीं हुई और फिर कार समेत बाइक को रौंद दिया। इस पर एक शख्स की मौत हो गई है।