कपूरथला (पंजाब), सात जनवरी शहर के दो अपराधियों के साथ मिलकर जेल के भीतर कैदियों को सिम कार्ड बेचने का रैकेट चलाने के आरोप में कपूरथला ‘आधुनिक’ कारागार के एक वार्डन को गिरफ्तार किया गया है।
कपूरथला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कंवरदीप कौर ने बताया कि जेल के वार्डन का नाम लवप्रीत है और इस रैकेट में शामिल दो अन्य स्थानीय लोगों की पहचान विजय और शिवम के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि लवप्रीत दो अन्य आरोपियों विजय और शिवम से सिम कार्ड खरीदता था और उसे 5,000 रुपये प्रति सिम की दर से कैदियों को बेचता था।
एसएसपी ने बताया कि कैदी इन सिम कार्ड का उपयोग कर बाहर की दुनिया के संपर्क में रहते थे और अपराध भी करते थे।
पुलिस 16 सिम कार्ड खरीदने वाले तीन कैदियों संजीव, पंजाब सिंह और जौली को भी हिरासत में लेगी। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।