कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग हल्के में नहीं ली जानी चाहिए : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: August 28, 2020 19:16 IST2020-08-28T19:16:22+5:302020-08-28T19:16:22+5:30

राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले में यह अस्पताल दो साल के भीतर करीब 237 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसे फिलहाल केवल महामारी के इलाज के लिए शुरू किया गया है। हर्षवर्धन ने लोकार्पण समारोह में कहा, "देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.28 प्रतिशत पर पहुंच गया गई है, जबकि मृत्यु दर 1.82 फीसद रह गई है।

war against Kovid-19 should not be taken lightly: Union Health Minister Hrshvardhan | कोविड-19 के खिलाफ जारी जंग हल्के में नहीं ली जानी चाहिए : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

मोदी सरकार की मदद से मध्य प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेजों को विकसित किया जा रहा है।

Highlightsहर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 से मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 76.28 प्रतिशत पर पहुंच गयी है, देशभर में 75 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की योजना पर तेजी से काम जारी है।

इंदौर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 से मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 76.28 प्रतिशत पर पहुंच गयी है, लेकिन इस महामारी के खिलाफ जारी जंग हल्के में नहीं ली जानी चाहिए। वह इंदौर में केंद्र और राज्य सरकार के आपसी सहयोग से तैयार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोकार्पण समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।

राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले में यह अस्पताल दो साल के भीतर करीब 237 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसे फिलहाल केवल महामारी के इलाज के लिए शुरू किया गया है। हर्षवर्धन ने लोकार्पण समारोह में कहा, "देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 76.28 प्रतिशत पर पहुंच गया गई है, जबकि मृत्यु दर 1.82 फीसद रह गई है। महामारी की यह मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है।" उन्होंने बताया कि देशवासियों में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए करीब चार करोड़ नमूनों की जांच की गयी है। इनमें से नौ लाख जांच अकेले बृहस्पतिवार को की गयीं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा, "भारत में कोविड-19 से निपटने के लिए पूरी दुनिया के मुकाबले बेहतर इंतजाम होने के बावजूद हमें इस महामारी के खिलाफ जारी जंग को अब भी हल्के में नहीं लेना है।" उन्होंने सियासी नेताओं से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों को महामारी के खिलाफ जागरूक करें और उन्हें सरकारी दिशा-निर्देशों के पालन के लिए प्रेरित करें। हर्षवर्धन ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हम सब लोग मिलकर प्रयास करेंगे, तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी युद्ध में आने वाले समय में सफलता मिलेगी।’’

उन्होंने बताया कि देशभर में 75 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने की योजना पर तेजी से काम जारी है। मध्य प्रदेश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि राज्य के चार-पांच स्थानों पर महामारी के अपेक्षाकृत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। केंद्र सरकार इन स्थानों पर विशेष ध्यान देगी ताकि महामारी के खिलाफ जारी युद्ध में व्यापक सफलता मिल सके।

उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की शाखा इसी साल खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने केंद्र को 12,000 वर्ग फुट जगह प्रदान की है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एनसीडीसी की प्रस्तावित शाखा अत्याधुनिक प्रयोगशाला से लैस होगी जिसके जरिये कोरोना वायरस संक्रमण और अन्य बीमारियों की जांच व अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की मदद से मध्य प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेजों को विकसित किया जा रहा है। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इस अवसर पर यहां कार्यक्रम स्थल पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

Web Title: war against Kovid-19 should not be taken lightly: Union Health Minister Hrshvardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे