Waqf News: मुर्शिदाबाद में हुए सांप्रदायिक दंगे पूर्व नियोजित?, इमामों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 16, 2025 13:20 IST2025-04-16T13:19:25+5:302025-04-16T13:20:12+5:30

Waqf News: भारत की प्रगति में सभी धर्मों के लोगों ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने के प्रयास जारी हैं: ममता बनर्जी।

Waqf News said CM Mamata Banerjee communal riots in Murshidabad pre-planned meeting Imams, watch video | Waqf News: मुर्शिदाबाद में हुए सांप्रदायिक दंगे पूर्व नियोजित?, इमामों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsपेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है, लेकिन कुछ 'गोदी मीडिया' केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं।भाजपा द्वारा वित्तपोषित कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं।मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ अशांति हुई।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुए सांप्रदायिक दंगे पूर्व नियोजित थे। इमामों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस घटना में कई लोग शामिल हैं। विपक्ष दावा कर रहा है कि तृणमूल कांग्रेस वक्फ हिंसा में शामिल है, अगर ऐसा होता तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते। ममता ने केंद्र पर हमला किया। उन्हें (केंद्र को) जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है, लेकिन कुछ 'गोदी मीडिया' केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं।

 

अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं। भाजपा द्वारा वित्तपोषित कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। हमने उन्हें पकड़ा। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए। मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ अधिनियम को लेकर कुछ अशांति हुई।

इमामों के साथ बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कि संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे थी। भाजपा द्वारा वित्त पोषित कुछ मीडिया घराने बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। भारत की प्रगति में सभी धर्मों के लोगों ने भूमिका निभाई है, लेकिन संविधान को कमजोर करने के प्रयास जारी हैं।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है। मैंने ऐसी खबरें भी देखीं जिनमें मुर्शिदाबाद में अशांति फैलाने के पीछे सीमा पार से आए तत्वों का हाथ होने का दावा किया गया है; क्या सीमा की सुरक्षा करना बीएसएफ का काम नहीं है। भाजपा ने रामनवमी के दौरान दंगे कराने की योजना बनाई, लेकिन विफल रही; मैं लोगों को विभाजित नहीं होने दूंगी, मैं एकता चाहती हूं।

Web Title: Waqf News said CM Mamata Banerjee communal riots in Murshidabad pre-planned meeting Imams, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे