Waqf Amendment Bill: बिहार में किसी भी कीमत पर वक्फ संशोधन बिल को लागू नहीं होने देंगे?, तेजस्वी यादव बोले-आखिर नीतीश कुमार चुप क्यों हैं?

By एस पी सिन्हा | Updated: April 5, 2025 17:25 IST2025-04-05T17:23:49+5:302025-04-05T17:25:12+5:30

Waqf Amendment Bill: तेजस्वी यादव ने कहा कि मुसलमानों को भाजपा के लोग खुलेआम मुसलमानों को गाली देते हैं, इनके सांसद उन्हें मुल्ला कहते हैं, उनके विधायक उनके वोटिंग का अधिकार छीनने की बात करते हैं।

Waqf Amendment Bill Tejashwi Yadav declares not allow Waqf Amendment Bill implemented in Bihar any cost all why Nitish Kumar silent | Waqf Amendment Bill: बिहार में किसी भी कीमत पर वक्फ संशोधन बिल को लागू नहीं होने देंगे?, तेजस्वी यादव बोले-आखिर नीतीश कुमार चुप क्यों हैं?

file photo

Highlightsकेंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।विषय पर आखिर नीतीश कुमार चुप क्यों हैं?आखिर कौन चुप करा कर रख रहा है।

पटनाः वक्फ संशोधन बिल के संसद के दोनों सदनों से पास हो जाने के बाद बिहार में मुसलमानों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुलकर सामने आ गए हैं। पटना स्थित राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ की लड़ाई सड़क से सदन तक जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार में किसी भी कीमत पर इस बिल को लागू नहीं होने दिया जाएगा। तेजस्वी ने इसकी गारंटी देते हुए कहा कि वक्फ बिल पूरी तरह से असंवैधानिक हैं, आने वाले चुनाव में इसका नतीजा भुगतना होगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने वक्फ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव तक तो नीतीश जी जैसे-तैसे नीतीश जी को भाजपा साथ रखेगी और उसके बाद भाजपा उनके साथ क्या करेगी, यह सब जानते हैं। जदयू भाजपा की वंचित और उपेक्षित प्रकोष्ठ बनकर रह गई है। वक्फ जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आखिर नीतीश कुमार चुप क्यों हैं?

आखिर कौन चुप करा कर रख रहा है। इस पर कौन नेता है, जिसने नहीं बोला, आखिर नीतीश जी चुप हैं बिहार सरकार कैसे चल रही है? तेजस्वी यादव ने कहा कि मुसलमानों को भाजपा के लोग खुलेआम मुसलमानों को गाली देते हैं, इनके सांसद उन्हें मुल्ला कहते हैं, उनके विधायक उनके वोटिंग का अधिकार छीनने की बात करते हैं।

ऐसे लोग खुद मुस्लिमों का हितैषी बताकर उन्हें ठगने का काम कर रहें है। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग नहीं चाहते कि दलित, पिछड़े अति पिछड़े हिन्दू मुख्य धारा से जुड़े। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार मुसलमान दलितों पिछड़ों को मुख्यधारा से दूर करना चाहती है।

इनका यही असली एजेंडा है और भाजपा की यही असली साजिश है। उन्होंने कहा कि कमंडल वाले हिंदू और मुसलमान को दूर करना चाहती है। मुसलमानों के बाद यह लोग सिख और ईसाई पर भी हमला बोलेंगे यही इनके भविष्य का एजेंडा है। आने वाले चुनाव में इन्हें झेलना पड़ेगा।

Web Title: Waqf Amendment Bill Tejashwi Yadav declares not allow Waqf Amendment Bill implemented in Bihar any cost all why Nitish Kumar silent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे