Mumbai protest:JNU के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में 'फ्री कश्मीर' पोस्टर संग दिखी लेखिका ने दी सफाई, जानें क्या कहा!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 7, 2020 15:09 IST2020-01-07T15:09:00+5:302020-01-07T15:09:00+5:30
मिर्जा ने कहा मेरा कहना था कि कश्मीर में पिछले 5 माह से जिस तरह इंटरनेट बंद है, उससे वहां के लोगों को आजादी मिलनी चाहिए।

Mumbai protest:JNU के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में 'फ्री कश्मीर' पोस्टर संग दिखी लेखिका ने दी सफाई, जानें क्या कहा!
JNU के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन में 'फ्री कश्मीर' पोस्टर संग दिखी लेखिका ने सफाई दी है। लेखिका मिर्जा प्रभु ने कहा कि उनके पोस्टर का गलत अर्थ निकाला गया। मिर्जा ने कहा मेरा कहना था कि कश्मीर में पिछले 5 माह से जिस तरह इंटरनेट बंद है, उससे वहां के लोगों को आजादी मिलनी चाहिए। इस मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है।
Wanted to highlight restrictions in J-K, no other intention behind: Mumbai woman on holding 'Free Kashmir' placard at protest
— ANI Digital (@ani_digital) January 7, 2020
Read @ANI story | https://t.co/Vci4hkWnzwpic.twitter.com/UP6T0QT48m
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के खिलाफ मुंबई में हो रहे प्रदर्शन के दौरान एक अंकल ने आजादी के नारे पर डांस किया, जिसके बाद से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखिए। यह इस आंदोलन के खूबसूरत दृश्यों में से एक है। यह इस देश की महान परम्परा पर गर्व करने का दिन है और गुंडों से मुक्ति के संकल्प का भी दिन है। https://twitter.com/hashtag/mumbaiprotest?src=hash&ref_src=twsrc%5E…">#mumbaiprotesthttps://t.co/aZ4jAYlcLA">https://t.co/aZ4jAYlcLA
— Ramkumar Singh (@indiark) https://twitter.com/indiark/status/1214446314479505408?ref_src=twsrc%5E…">January 7, 2020
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि इस वीडियो को देखिए। यह इस आंदोलन के खूबसूरत दृश्यों में से एक है। यह इस देश की महान परम्परा पर गर्व करने का दिन है और गुंडों से मुक्ति के संकल्प का भी दिन है।