उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 3, 2021 11:29 AM2021-08-03T11:29:22+5:302021-08-03T11:29:22+5:30

Wanted criminal arrested in encounter in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ में वांछित अपराधी गिरफ्तार

सुलतानपुर, तीन अगस्त उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित अपराधी पकड़ा गया।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार रात को जानकारी मिली कि हत्यारोपी हिमांशु सिंह करपी गांव के पास मुड़िला पड़ेला मार्ग पर मौजूद है, इसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि सिंह ने गत 13 जुलाई को दोस्तपुर क्षेत्र में एक जन सेवा केंद्र में शुभम पाण्डेय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिंह की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसायकिल बरामद की है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट आदि से संबंधित कम से कम छह मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wanted criminal arrested in encounter in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे