मिस यूनिवर्स 2021 में भारत को गौरवान्वित करना चाहती हूं : हरनाज संधू

By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:17 IST2021-10-10T16:17:36+5:302021-10-10T16:17:36+5:30

Want to make India proud at Miss Universe 2021: Harnaaz Sandhu | मिस यूनिवर्स 2021 में भारत को गौरवान्वित करना चाहती हूं : हरनाज संधू

मिस यूनिवर्स 2021 में भारत को गौरवान्वित करना चाहती हूं : हरनाज संधू

मुंबई, 10 अक्टूबर मॉडल हरनाज संधू ने कहा है कि ‘लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021’ का खिताब जीतना इस विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी जिम्मेदारी लेकर आया है, लेकिन उन्हें यकीन है कि वह विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस यूनिवर्स 2021’ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाली हैं।

चंडीगढ़ की मॉडल को पिछले सप्ताह लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का ताज पहनाया गया।

संधू (21) ने कहा कि जीत की खबर पर अब भी वह विश्वास नहीं कर पा रही हैं, हालांकि उन्होंने ‘मिस यूनिवर्स 2021’ के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन इस साल इजराइल में होने वाला है।

संधू ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह हकीकत जैसा महसूस हो रहा है और मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि मैं ईश्वर की कितनी शुक्रगुजार हूं जो मेरी यात्रा में हर वक्त मेरे साथ रहा है। लेकिन इस खिताब के मिलने से मुझ पर इस विरासत को पूरी निष्ठा और जुनून के साथ आगे बढ़ाने की जिम्मेदारियां भी बढ़ गयी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं खुद को प्रस्तुत करते समय अपने देश की सबसे सुंदर छवि को पेश करूं और ‘मिस यूनिवर्स 2021’ में भारत को गौरवान्वित करूं। साथ ही मैं इसे भारत और इजराइल के बीच संबंधों को मजबूती देने के अवसर के तौर पर भी देखती हूं।’’

मॉडल लोक प्रशासन में मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्व सौंदर्य प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना भी अपने आप में ‘‘बहुत बड़ी सफलता’’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Want to make India proud at Miss Universe 2021: Harnaaz Sandhu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे