वाजे मामला: एनआईए ने अधिकारियों को ‘रिश्वत’ दिए जाने का ‘संकेत’ देने वाले दस्तावेज जब्त किए

By भाषा | Updated: April 4, 2021 17:59 IST2021-04-04T17:59:24+5:302021-04-04T17:59:24+5:30

Waje case: NIA confiscates documents indicating 'bribe' to officials | वाजे मामला: एनआईए ने अधिकारियों को ‘रिश्वत’ दिए जाने का ‘संकेत’ देने वाले दस्तावेज जब्त किए

वाजे मामला: एनआईए ने अधिकारियों को ‘रिश्वत’ दिए जाने का ‘संकेत’ देने वाले दस्तावेज जब्त किए

मुंबई, चार अप्रैल उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी एक एसयूवी में से विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरन की कथित हत्या की जांच के दौरान राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं जिसमें मुंबई पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को संदिग्ध रूप से रिश्वत के पैसों के भुगतान का जिक्र है।

अधिकारियों ने बताया कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की भूमिका की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित एक क्लब पर छापा मारा गया था जिस दौरान एजेंसी के हाथ ये दस्तावेज लगे। एनआईए उन दस्तावेजों की जांच कर रही है। वाजे सात अप्रैल तक एनआईए की हिरासत में है।

अधिकारियों ने बताया कि एक दस्तावेज में कार्यालयों के नाम हैं तथा पदों के साथ अफसरों के नाम हैं और नामों के सामने रकम का जिक्र है और इसकी माहवार तालिका बनाई गई है।

अधिकारियों को शक है कि कार्यालयों और अफसरों के नामों के सामने उल्लेखित रकम रिश्वत हो सकती है जो हर महीने दी जाती है।

मामले से संबंधित और जानकारी साझा करने से पहले एनआईए क्लब के मालिक तथा अन्य से दस्तावेज के संबंध में स्पष्टीकरण मांगेगी।

अधिकारियों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दस्तावेजों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग या सीबीआई के साथ साझा किया जाएगा, क्योंकि एनआईए को सिर्फ आतंकवाद रोधी मामलों की जांच करने की इजाजत है।

उन्होंने कहा कि क्लब में वाजे काफी जाता था और वहां उसने नरेश गौर तथा सह आरोपी विनायक शिंदे की नौकरी भी लगवाई थी। दोनों फिलहाल एनआईए की हिरासत में हैं।

एनआईए ने बृहस्पतिवार को एक सिम कार्ड से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए थे। यह गौर के जरिए वाजे के निजी इस्तेमाल के वास्ते ली गई थी। गौर ने गुजरात के अहमदाबाद से कुछ सिम कार्ड लिए थे और शिंदे के जरिए उन्हें वाजे को दे दिया था।

एक सिम कार्ड का इस्तेमाल वाजे ने हिरन को फोन करने के लिए किया, जो उनकी मौत से पहले उन्हें आखिरी कॉल थी।

हिरन का शव ठाणे जिले के मुंब्रा में पांच मार्च को मिला था। वह उस एसयूवी के कथित तौर पर मालिक थे, जो अंबानी के घर के बाहर मिली थी, जिसमें विस्फोटक रखे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Waje case: NIA confiscates documents indicating 'bribe' to officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे