VVIP हेलीकॉप्टर मामला : राजीव सक्सेना को सात दिन की अंतरिम जमानत मिली
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 14, 2019 17:09 IST2019-02-14T16:39:31+5:302019-02-14T17:09:03+5:30
सक्सेना ने चिकित्सकीय आधार पर जमानत मांगी थी और अदालत को बताया था कि वह ‘‘दिल की बीमारी’’ और ‘‘ल्यूकेमिया’’ (रक्त कैंसर) से पीड़ित हैं। साथ ही यह भी बताया था कि उनका ल्यूकेमिया अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए गए थे। (Photo Credit: The Sentinel)
दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को राजीव सक्सेना को पांच-पांच लाख रुपये की दो जमानत राशियों पर सात दिन की अंतरिम जमानत दे दी। सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्तावेस्टलैंड धन शोधन मामले में गिरफ्तार किए गए थे।
अगली सुनवाई के लिये 22 फरवरी की तारीख तय की
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने सक्सेना को जमानत देते हुए एम्स को उनके स्वास्थ्य पर विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट जमा करने को कहा। साथ ही अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिये 22 फरवरी की तारीख तय की। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को सक्सेना की जमानत याचिका का समर्थन किया था। निदेशालय का कहना है कि एम्स द्वारा दायर उनकी मेडिकल रिपोर्ट विस्तृत नहीं है।
चिकित्सकीय आधार पर मांगीे थी जमानत
सक्सेना ने चिकित्सकीय आधार पर जमानत मांगी थी और अदालत को बताया था कि वह ‘‘दिल की बीमारी’’ और ‘‘ल्यूकेमिया’’ (रक्त कैंसर) से पीड़ित हैं। साथ ही यह भी बताया था कि उनका ल्यूकेमिया अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
(भाषा एजेंसी से इनपुट)