गोवा की जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान शुरू

By भाषा | Updated: December 12, 2020 10:17 IST2020-12-12T10:17:14+5:302020-12-12T10:17:14+5:30

Voting started on 48 seats of Goa's District Council | गोवा की जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान शुरू

गोवा की जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान शुरू

पणजी, 12 दिसंबर गोवा में जिला परिषद की 48 सीटों पर शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया।

मतदान शुरू होने के साथ ही समूचे राज्य के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " मतदाता सुबह बड़ी संख्या में घरों से निकले और सुबह आठ बजे से ही वे मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए।"

इन चुनावों में कुल 7,91,814 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह चुनाव राज्य की जिला परिषद की 50 में से 48 सीटों पर हो रहा है, जिनमें 200 उम्मीदवार मैदान में हैं।

एक सीट पर उम्मीदवार के निधन होने की वजह से चुनाव टाल दिया गया है जबकि अन्य सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

जिला परिषद चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार उतारे हैं। चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting started on 48 seats of Goa's District Council

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे