हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगा मतदान, 9 दिसंबर को होगी मतगणना, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 14, 2022 16:03 IST2022-10-14T15:47:13+5:302022-10-14T16:03:42+5:30

चुनाव आयोग ने घोषणा कि है कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान संपन्न होगा और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

Voting in Himachal Pradesh will be held on November 12 and counting will be held on December 9, the Election Commission announced | हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगा मतदान, 9 दिसंबर को होगी मतगणना, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

फाइल फोटो

Highlightsचुनाव आयोग के प्रमुख राजीव कुमार ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख का किया ऐलानहिमाचल में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान संपन्न होगा और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगीहिमाचल प्रदेश में पहली बार 43,000 से अधिक नये मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे

दिल्ली: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

इस बार हिमाचल प्रदेश में पहली बार 43,000 से अधिक नये मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा इस चुनाव में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 1000 से अधिक मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए चुनाव आयोग मतदान की सुविधा उनके घर जाकर देगा। घर जाकर मतदान संपन्न करवाने वाले आयोग के कर्मचारी बाकायदा वोटिंग की वीडियोग्राफी भी करेंगे।

इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव को निष्पक्ष और बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराने के लिए राज्य की अन्य प्रदेशों से लगने वाली सीमाओं को सील किया जाएगा ताकि किसी प्रकार के काल धन, नशीले पदार्थों सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिकार होगा कि वो अपने उम्मीदवारों की पूरी जानकारी हासिल कर सकें। इसके लिए आयोग मतदाताओं को उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड उपलब्ध कराएगा। 

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच होने के आसार हैं लेकिन पंजाब चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को पटखनी देने वाली आम आदमी पार्टी भी हिमाचल प्रदेश में अपना जनाधार कायम करने के लिए जंग में दोनों दलों को भारी चुनौत पेश कर रही है। 

Web Title: Voting in Himachal Pradesh will be held on November 12 and counting will be held on December 9, the Election Commission announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे