हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगा मतदान, 9 दिसंबर को होगी मतगणना, चुनाव आयोग ने किया ऐलान
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 14, 2022 16:03 IST2022-10-14T15:47:13+5:302022-10-14T16:03:42+5:30
चुनाव आयोग ने घोषणा कि है कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान संपन्न होगा और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

फाइल फोटो
दिल्ली: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी।
इस बार हिमाचल प्रदेश में पहली बार 43,000 से अधिक नये मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके अलावा इस चुनाव में 100 वर्ष से अधिक उम्र के 1000 से अधिक मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनके लिए चुनाव आयोग मतदान की सुविधा उनके घर जाकर देगा। घर जाकर मतदान संपन्न करवाने वाले आयोग के कर्मचारी बाकायदा वोटिंग की वीडियोग्राफी भी करेंगे।
Assembly polling in #HimachalPradesh to be held on 12th November; Counting of votes to be held on 8th December pic.twitter.com/t4y3Hsx9xi
— ANI (@ANI) October 14, 2022
इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के चुनाव को निष्पक्ष और बिना किसी भेदभाव के संपन्न कराने के लिए राज्य की अन्य प्रदेशों से लगने वाली सीमाओं को सील किया जाएगा ताकि किसी प्रकार के काल धन, नशीले पदार्थों सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को अधिकार होगा कि वो अपने उम्मीदवारों की पूरी जानकारी हासिल कर सकें। इसके लिए आयोग मतदाताओं को उम्मीदवारों के आपराधिक रिकॉर्ड उपलब्ध कराएगा।
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं। राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच होने के आसार हैं लेकिन पंजाब चुनाव में कांग्रेस और भाजपा को पटखनी देने वाली आम आदमी पार्टी भी हिमाचल प्रदेश में अपना जनाधार कायम करने के लिए जंग में दोनों दलों को भारी चुनौत पेश कर रही है।