त्रिपुरा आदिवासी परिषद के लिए मतदान भारी सुरक्षा के बीच जारी
By भाषा | Updated: April 6, 2021 16:25 IST2021-04-06T16:25:58+5:302021-04-06T16:25:58+5:30

त्रिपुरा आदिवासी परिषद के लिए मतदान भारी सुरक्षा के बीच जारी
अगरतला, छह अप्रैल त्रिपुरा आदिवासी क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के लिए मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। 30 सदस्यीय टीटीएएडीसी पूर्वोत्तर राज्य के करीब दो तिहाई हिस्से का नियमन करता है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की छह कंपनियां, त्रिपुरा राज्य राइफल्स के 5684 जवान और 263 होम गार्ड तैनात किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि टीटीएएडीसी क्षेत्र के सभी 61 थानों को अलर्ट पर रखा गया है और वहां पर अतिरिक्त बल भेजा गया है।
चक्रवर्ती ने बताया कि जहां चुनाव चल रहा है, वहां पर व्यापक गश्त जारी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव प्रसेनजीत भट्टाचार्य ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और अबतक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ ईवीएम में खराबी आई थी लेकिन उन्हें बदल दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि शुरुआती चार घंटों में 30 फीसदी से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया है।
इस चुनाव में 157 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से भाजपा के 14, वाम मोर्चे के 28, कांग्रेस के 28, इंडीजीनियस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) के 17 और इंडीजीनियस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्वीप्रा (आईएनपीटी) के चार प्रत्याशी शामिल हैं। कुल 8,65,041 मतदाता हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।