हरियाणा में 9 जिलों में आज 2,683 सरपंचों और 25,655 पंच पदों के लिए मतदान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2022 07:03 IST2022-11-12T07:00:55+5:302022-11-12T07:03:54+5:30

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान में कहा कि जिन नौ जिलों में दूसरे चरण का मतदान होना है, वहां सुरक्षा और अन्य सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Voting for 2,683 sarpanch and 25,655 panch posts in 9 districts in Haryana today | हरियाणा में 9 जिलों में आज 2,683 सरपंचों और 25,655 पंच पदों के लिए मतदान

हरियाणा में 9 जिलों में आज 2,683 सरपंचों और 25,655 पंच पदों के लिए मतदान

Highlightsराज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान में कहा कि जिन नौ जिलों में दूसरे चरण का मतदान होना है।इनमें अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिले शामिल हैं।

चंडीगढ़ः हरियाणा के नौ जिलों में सरपंचों के चुनाव के लिए आज दूसरे चरण के तहत मतदान होगा। हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नौ जिलों में सरपंचों और पंचों के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। इन जिलों में दूसरे चरण के तहत शनिवार को मतदान होगा।

धनपत सिंह ने बताया कि अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों के 57 ब्लॉक में 2,683 सरपंचों और 25,655 पंच पदों के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान में कहा कि जिन नौ जिलों में दूसरे चरण का मतदान होना है, वहां सुरक्षा और अन्य सुविधाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और संबंधित पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Voting for 2,683 sarpanch and 25,655 panch posts in 9 districts in Haryana today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे