Volvo announces: नए साल में ये कंपनी देगी ग्राहकों को झटका, 1 जनवरी से एक से लेकर तीन लाख रुपये तक कीमत बढ़ाएगी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2021 18:42 IST2021-12-30T18:40:53+5:302021-12-30T18:42:27+5:30
Volvo announces: वॉल्वो कार इंडिया ने कहा कि संशोधित मूल्यों के तहत उसका एसयूवी एक्ससी40 टी4 आर डिजाइन संस्करण दो लाख रुपये अधिक कीमत के साथ 43.25 लाख रुपये का होगा।

महामारी की वजह से लगी पाबंदियां और महंगाई आदि कारक रहे हैं जिनकी वजह से माल की कीमत बढ़ गई।
Volvo announces: स्वीडन की कार विनिर्माता कंपनी वॉल्वो बढ़ती लागत के मद्देनजर भारत में अपने चुनिंदा वाहनों की कीमतों में आगामी एक जनवरी से एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक की वृद्धि करेगी।
वॉल्वो कार इंडिया ने कहा कि संशोधित मूल्यों के तहत उसका एसयूवी एक्ससी40 टी4 आर डिजाइन संस्करण दो लाख रुपये अधिक कीमत के साथ 43.25 लाख रुपये का होगा, वहीं एक्ससी60 बी5 इन्सक्रिप्शन एसयूवी की कीमत 1.6 लाख रुपये वृद्धि के साथ 63.5 लाख रुपये होगी।
इसी तरह अगले महीने से कंपनी की सेडान एस90 कार तीन लाख रुपये महंगी हो जाएगी और इसकी कीमत 64.9 लाख रुपये होगी, वहीं एसयूवी एक्ससी90 एक लाख रुपये बढ़ी हुई कीमत के साथ 90.9 लाख रुपये में मिलेगी। कीमत बढ़ने की वजह बताते हुए कंपनी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ साल में विदेशी मुद्रा विनिमय में उतार-चढ़ाव की स्थिति, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में अवरोध, महामारी की वजह से लगी पाबंदियां और महंगाई आदि कारक रहे हैं जिनकी वजह से माल की कीमत बढ़ गई।’’
वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि पूरे भारतीय वाहन उद्योग की तरह वॉल्वो कार पर भी कच्चे माल की बढ़ती लागत का असर रहा है। वॉल्वो कार इंडिया अपने सभी डीजल मॉडलों का उत्पादन चरणबद्ध तरीके से बंद कर रही है और पूरी तरह पेट्रोल से चलने वाली कार बना रही है। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी आदि वाहन निर्माता कंपनियां भी जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ने की घोषणा कर चुकी हैं।