TMC MP अपरूपा पोद्दार, कई मंत्री और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी की आवाज के नमूने लेकर परीक्षण

By भाषा | Updated: September 11, 2019 18:33 IST2019-09-11T18:32:45+5:302019-09-11T18:33:10+5:30

नारद न्यूज़ के संपादक सैमुएल मैथ्यू ने जांच एजेंसी को वीडियो मुहैया कराई है। इस वीडियो में टीएमसी नेताओं से मिलते-जुलते व्यक्ति एक फर्जी कंपनी के नुमाइंदों से पैसे लेते दिखे थे। पिछले दो हफ्तों के दौरान, टीएमसी के मंत्रियों और नेताओं की आवाज के नमूने लेकर परीक्षण किया गया है। इनमें सुब्रत मुखर्जी, सौगात रॉय और मदन मित्रा शामिल हैं। 

Voice samples test by TMC MP Uppa Poddar, several ministers and former mayor Sovan Chatterjee | TMC MP अपरूपा पोद्दार, कई मंत्री और पूर्व मेयर सोवन चटर्जी की आवाज के नमूने लेकर परीक्षण

टीएमसी सांसद पोद्दार ने 2017 में कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख कर अपने खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी।

Highlightsकेंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए आवाज के नमूने लेकर परीक्षण कर रही है।यह वीडियो 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले आया था।

सीबीआई ने नारद स्टिंग ऑपरेशन की सच्चाई का पता लगाने के लिए बुधवार को कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अपरूपा पोद्दार की आवाजों के नमूने लेकर परीक्षण किया।

एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। चटर्जी और पोद्दार ममता बनर्जी नीत पार्टी की उन नेताओं और मंत्रियों में शामिल हैं जिन्हें परीक्षण के लिए समन भेजा गया था। चटर्जी हाल में भाजपा में शामिल हुए हैं । आरामबाग से टीएमसी सांसद पोद्दार ने 2017 में कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख कर अपने खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी।

उन्होंने दावा किया था कि जब कथित वीडियो शूट किया गया था तब वह निर्वाचित जन प्रतिनिधि नहीं थी। इसलिए भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधान उनपर लागू नहीं होते हैं। यह मामला अब भी उच्च न्यायालय में लंबित है।

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए आवाज के नमूने लेकर परीक्षण कर रही है। यह वीडियो 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले आया था।

नारद न्यूज़ के संपादक सैमुएल मैथ्यू ने जांच एजेंसी को वीडियो मुहैया कराई है। इस वीडियो में टीएमसी नेताओं से मिलते-जुलते व्यक्ति एक फर्जी कंपनी के नुमाइंदों से पैसे लेते दिखे थे। पिछले दो हफ्तों के दौरान, टीएमसी के मंत्रियों और नेताओं की आवाज के नमूने लेकर परीक्षण किया गया है। इनमें सुब्रत मुखर्जी, सौगात रॉय और मदन मित्रा शामिल हैं। 

Web Title: Voice samples test by TMC MP Uppa Poddar, several ministers and former mayor Sovan Chatterjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे