कोलकाता पुलिस ने व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गोवा से किया गिरफ्तार, रॉय पर ममता बनर्जी को अपशब्द कहने का आरोप
By रुस्तम राणा | Updated: June 7, 2022 21:07 IST2022-06-07T21:04:51+5:302022-06-07T21:07:26+5:30
कोलकाता पुलिस के मुताबिक मंगलवार की दोपहर फेसबुक लाइव सेशन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोप में गोवा से एक व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गिरफ्तार किया है।

कोलकाता पुलिस ने व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गोवा से किया गिरफ्तार, रॉय पर ममता बनर्जी को अपशब्द कहने का आरोप
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने के आरोप में व्लॉगर रोद्दुर रॉय को मंगलवार को कोलकाता पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता की एक टीम ने मंगलवार की दोपहर फेसबुक लाइव सेशन के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल के आरोप में गोवा से एक व्लॉगर रोद्दुर रॉय को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक रॉय को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जाएगा। हमारे अधिकारी उसे उसे रिमांड के लिए वहां की एक स्थानीय अदालत में पेश करेंगे। वहीं टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने 03 जून को पुलिस से शिकायत की थी कि व्लॉगर ने एक वीडियो में सीएम और अन्य मंत्रियों के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जिसे उन्होंने सिंगर केके के निधन के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
West Bengal | Kolkata Police arrest vlogger Roddur Roy from Goa on charges of abusing CM Mamata Banerjee & TMC MP Abhishek Banerjee on a video posted on social media
— ANI (@ANI) June 7, 2022
रोद्दुर रॉय पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के अलावा डायमंड हार्बर के सांसद, फरहाद हकीम और मदन मित्रा जैसे अन्य टीएमसी नेताओं के खिलाफ भी अपशब्द भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने सिंगर केके के अंतिम संगीत कार्यक्रम में कथित कुप्रंधन के लिए सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को दोषी ठहराया था।
इससे पहले साल 2012 में जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्रा को मुख्यमंत्री के एक कार्टून वाले ईमेल को कथित तौर पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय जनता पार्टी ने व्लॉगर की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी के नेता अनुपम हाजरा ने कहा कि व्लॉगर पर उस समय गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई जब उन्होंने रविंद्र नाथ टैगोर के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था?