लाइव न्यूज़ :

पति नटराजन के निधन के बाद शशिकला को मिली 15 दिनों की पैरोल, अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

By रामदीप मिश्रा | Updated: March 20, 2018 14:09 IST

ग्लेनग्लेज ग्लोबल हेल्थ सिटी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर शानमुग प्रियन ने एक अधिकारिक बयान में कहा, हमें बेहद दुख के साथ नटराजन मरूतप्पा के निधन की घोषणा करनी पड़ रही है।

Open in App

तमिलनाडु, 20 मार्चः ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेड़ कड़गम (एआईएडीएमके) की पूर्व महासचिव वीके शशिकला के पति एम नटराजन का मंगलवार को निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। पति के निधन के बाद शशिकला के वकील ने कोर्ट से पैरोल की इजाजत मांगी, जिसके बाद कोर्ट ने शशिकला को 15 दिनों की पैरोल दे दी है। 

शशिकला पति के अंतिम संस्कार में होंगी शामिल

शशिकला के वकील ने कोर्ट से अपील की कि वह पति के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी इसलिए उन्हें पैरोल दी जाए। इसके बाद कोर्ट ने उनकी अपील को सुनकर 15 दिन की पैरोल दी गई है। बताया जा रहा है कि शशिकला जेल से सीधे पति के अंतिम यात्रा में शामिल होंगी। हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। 

पति की वजह से जयललिता के करीब आई थीं शशिकला

इधर, नटराजन की मृत्यु की वजह मल्टिपल ऑर्गेन फेल्योर बताई गई है। नटराजन को शनिवार (17 मार्च) को चेन्नई स्थित ग्लेनग्लेज ग्लोबल हेल्थ सिटी में भर्ती कराया गया था। नटराजन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के करीबी रहे थे। जयललिता के राजनीतिक उत्थान में नटराजन की अहम भूमिका मानी जाती है। नटराजन की वजह से ही उनकी पत्नी शशिकला जयललिता के करीब आई थीं। बाद में शशिकला जयललिता के ज्यादा करीब हो गईं, जबकि नटराजन को जयललिता ने खुद पार्टी और अपने जीवन से दूर कर दिया था। शशिकला पति को छोड़कर जयललिता के साथ रहती थीं।

रात एक बजकर 35 मिनट पर ली अंतिम सांस

ग्लेनग्लेज ग्लोबल हेल्थ सिटी के चीफ ऑपरेटिंग अफसर शानमुग प्रियन ने एक अधिकारिक बयान में कहा, हमें बेहद दुख के साथ नटराजन मरूतप्पा के निधन की घोषणा करनी पड़ रही है। उन्होंने देर रात एक बजकर पैंतीस मिनट पर अंतिम सांस ली। नटराजन को फेंफड़े में गंभीर संक्रमण के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह वेंटिलेटर पर थे। 

पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया

नटराजन के पार्थिव शरीर को फिलहाल अंतिम दर्शन के लिए उनके बसंत नगर स्थित आवास पर रखा गया है। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि पार्थिव शरीर को पैतृक गांव तंजावूर ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि अंतिम संस्कार कब किया जायेगा क्योंकि परिजनों को आशा है कि शशिकला पैरोल मिलेगा। जयललिता के निधन के बाद शशिकला एआईएडीएमके की महासचिव चुनी गईं। उन्होंने नटराजन की पार्टी में वापसी कराई। बाद में नाटकीय घटनाक्रम में शशिकला को भ्रष्टाचार के मामले में जेल हो गई। उन्हें पार्टी से भी बाहर कर दिया गया।    

बेंगलुरु जेल में बंद हैं शशिकला

गौरतलब है कि 66.6 करोड़ रुपये कीमत की आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के मामले में शशिकला पिछले साल फरवरी से ही बेंगलुरु के पाराप्पना जेल में बंद हैं। उन्हें अदालत ने चार साल कैद की सजा सुनायी है। शशिकला को पिछले साल अक्तूबर में नटराजन के किडनी प्रतिरोपण के लिए पैरोल मिला था। नटराजन एक तमिल कार्यकर्ता थे और तमिल भाषा की पत्रिका ‘पुतिया पारवी’ निकालते थे। वह राज्य सरकार में जन संपर्क अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके थे।

टॅग्स :तमिलनाडुएआईडीएमके
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

कारोबार16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते?, प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का भार

क्राइम अलर्टपति और बच्चे को छोड़कर देवर अंशु के साथ फरार पत्नी नेहा कुमारी, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके शेखपुरा के देवरा गांव से किया बरामद

भारतनगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट