लाइव न्यूज़ :

मास्क पहनने और ‘ट्रिपल-टी’ के फार्मूले से कोरोना लहर पर पाया जा सकता है काबू, हेल्थ मंत्रालय ने कहा

By एसके गुप्ता | Updated: April 13, 2021 19:39 IST

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 के टीकों की 1.67 करोड़ से अधिक खुराक हैं और समस्या टीकों की कमी की नहीं, बल्कि बेहतर योजना की है।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 13,10,90,370 टीकों की खुराक मिली हैं। कुल खपत 11,43,69,677 खुराकों की ही हुई है।अप्रैल के अंत तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 2,01,22,960 खुराकों की आपूर्ति की जाएगी।

नई दिल्लीः कोरोना के बढ़ते कहर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सोमवार को चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम कोरोना की दूसरी लहर पर काबू नहीं पा सकते हैं।

कोरोना की इस जंग में लोग सही से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। इसके अलावा राज्य टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के साथ कंटेनमेंट जोन बनाने व कोविड अनूकुल बर्ताव के प्रति जागरूक करेंगे तो निश्चित ही स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीन की कमी नहीं है।

बड़े राज्यों को चार दिन की आपूर्ति का वैक्सीन बैकअप देकर सप्लाई की जाती है और छोटे राज्यों में खपत के हिसाब से वैक्सीन की आपूर्ति की जा रही है। जिससे उनके स्टॉक में रखी वैक्सीन खराब न हो जाए।उन्होंने कहा कि 89.51 फीसदी लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कुल 9 फीसदी सक्रिय मामले हैं। 

नए मामलों को देखें तो पता चलता है कि पिछला उच्चतम आंकड़ा पार हो चुका है और इसमें लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यही चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि 53 जिलों में केंद्री की टीमें जिला प्रशासन के साथ काम कर रही है। विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीन भारत में दी जा रही हैं।

उन्होंने महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ पंजाब, केरल, कर्नाटल राज्यों के आंकड़े साझा करते हुए कहा कि यहां आरटीपीसीआर टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ टेस्टिंग बढ़ाने की भी जरूरत है। जिससे  कोरोना की चेन तोड़ने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पॉलिसी पर सही तरह से काम हो सकेगा।

डॉ वीके पॉल, स्वास्थ्य सदस्य,  नीति आयोग ने कहा कि देश में टीका उत्सव मनाया जा रहा है। देश में करीब 71 हज़ार टीकाकरण केंद्रों पर काम किया जा रहा है। भारत को तीसरी वैक्सीन के रूप में स्पुतनिक मिली हैं। तीसरी वैक्सीन स्पुतनिक का ट्रायल 30 हज़ार लोगों पर हुआ है। 

उन्होंने बताया कि करोना महामारी में अगर किसी वैक्सीन को अमेरिका, जापान या यूरोपीय संघ के रेगुलेटर्स या विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी मिली हो तो उसे भारत में ट्रायल की जरूरत नहीं है। बस 7 दिनों तक उसके परिणाम पर नजर रखी जाएगी। जॉसंन, फ्राइज़र, मडोर्ना को भी भारत में आने का न्योता दिया गया है।

रेमेडिसविर की नहीं है कमी :

उन्होंने कहा कि रेमेडिसविर की स्टडी की गयी है। इसे घर में या कम लक्षण वाले मामलों में प्रयोग नहीं करना चाहिए। जब व्यक्ति के शरीर में आक्सीजन की कमी हो और चिकित्सकीय परामर्श मिले तो ही इसका प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में रेमेडिसविर की कोई कमी नहीं है। लोग इसकी कमी को लेकर भ्रम न फैलाएं। अगर सभी मास्क पहने तो एकदम से करोना की लहर पर काबु पाया जा सकता है।

 

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनाकोरोना वायरस इंडियामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील