Vellore Institute of Technology (VIT) द्वारा संचालित VITEEE का रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट vit.ac.in पर घोषित होगा। पहले ये रिजल्ट अप्रैल 25 तक आने वाले थे लेकिन VIT यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि रिजल्ट 27 अप्रैल या उससे पहले घोषित किये जायेंगे। VIT ने ग्रेजुएट कोर्स की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच कराई थी।
छात्रों की काउंसलिंग VITEEE के परिणाम आने के बाद शुरू हो जाएगी। जिन छात्रों ने अपना मोबाईल नंबर दिया था उन्हें SMS के ज़रिए अपनी रैंक की जानकारी भेजी जाएगी। VIT के कैंपस वेल्लूर, चेन्नई, भोपाल और आंध्र प्रदेश में हैं। चयनित छात्र को इन्ही कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। जिनकी रैंक 1-8,000 बीच होगी उनकी काउंसलिंग 9 मई, 8,001 से 14,000 तक की रैंक वाले छात्रों की काउंसलिंग 10 मई को होगी और जिनकी रैंक 14,001 से 20,000 तक की रैंक वालों की काउंसलिंग 11 मई को होगी।
कैसे चेक करें VITEEE 2018 एग्जाम का रिजल्ट www.vit.ac.in पर- सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट vic. ac.in पर लॉगिन करें।- वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट की लिंक दिखेगी- रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर एंटर करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जायेगा। आप इसका प्रिंटआउट निकाल कर भी रख सकते हैं।