विस्तारा ने अपनी उड़ानों में यात्रा करने के लिये गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया।

By भाषा | Updated: September 2, 2021 18:54 IST2021-09-02T18:54:05+5:302021-09-02T18:54:05+5:30

Vistara launches gift card to travel on its flights. | विस्तारा ने अपनी उड़ानों में यात्रा करने के लिये गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया।

विस्तारा ने अपनी उड़ानों में यात्रा करने के लिये गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया।

विस्तारा ने बृहस्पतिवार को एक उपहार कार्ड लॉन्च किया है, जिसे यात्री 250 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच कहीं भी खरीद सकते हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। एयरलाइन के बयान में उल्लेख किया कि 'पर्पल टिकट' नामक उपहार कार्ड एक ई-कार्ड है जो खरीद की तारीख से 365 दिनों के लिए वैध रहेगा।बयान के अनुसार, ''पर्पल टिकट को पाइन लैब्स कंपनी क्विकसिल्वर के सहयोग से विकसित किया गया है, जो गिफ्ट कार्ड रिटेल के मामलों में माहिर है और इसे एमॅड्यूस एयरलाइन प्लेटफॉर्म के साथ समेकित रूप से एकीकृत किया गया है।''इस गिफ्ट कार्ड को खरीदने वाले लोग हवाई टिकट के साथ-साथ पसंदीदा सीट बुकिंग, लाउंज एक्सेस और अतिरिक्त सामान जैसी अतिरिक्त सेवाएं ले सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vistara launches gift card to travel on its flights.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Pine Labs