पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का दर्शन प्रत्येक रविवार को कीजिए

By भाषा | Updated: January 10, 2020 20:12 IST2020-01-10T20:12:34+5:302020-01-10T20:12:34+5:30

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आमजन यहां लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का दर्शन प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह पांच बजे तक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है।

Visit the statue of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee every Sunday | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का दर्शन प्रत्येक रविवार को कीजिए

मुख्यमंत्री ने सचिवालय प्रशासन विभाग एवं पुलिस को इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

Highlightsजनता अपने प्रिय नेता की प्रतिमा का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सके।प्रवक्ता के अनुसार यह सुविधा 12 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो जाएगी।

लखनऊ के लोकभवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के दर्शन आम लोग कर सकेंगे।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आमजन यहां लोक भवन स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का दर्शन प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह पांच बजे तक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है।

उन्होंने कहा कि जनता अपने प्रिय नेता की प्रतिमा का अवलोकन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सके, इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रवक्ता के अनुसार यह सुविधा 12 जनवरी, 2020 से प्रभावी हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने सचिवालय प्रशासन विभाग एवं पुलिस को इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: Visit the statue of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee every Sunday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे