आध्यात्मिक-धार्मिक संस्थानों में भी विशाखा गाइलाइंस लागू करवाने के लिए खटखटाया सुप्रीम अदालत का दरवाजा

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 25, 2018 17:49 IST2018-10-25T17:49:34+5:302018-10-25T17:49:34+5:30

''विशाखा गाइडलाइन्स'' के तहत कोई भी शख्स महिला के साथ जबरदस्ती यौन सम्बन्ध बनाने की कोशिश करता है तो यह अपराध है।

Vishakha Guidelines may be implemented in Ashrams Madrasas and Churches | आध्यात्मिक-धार्मिक संस्थानों में भी विशाखा गाइलाइंस लागू करवाने के लिए खटखटाया सुप्रीम अदालत का दरवाजा

आध्यात्मिक-धार्मिक संस्थानों में भी विशाखा गाइलाइंस लागू करवाने के लिए खटखटाया सुप्रीम अदालत का दरवाजा

#MeToo अभियान के बाद हर संस्थान में विशाखा गाइडलाइंस लागू करने को लेकर मांग उठाई जा रही है। वहीं धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थान में भी इसकी गाइडलाइंस लागू करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इस संबंध में सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया गया है।

महिलाओं के साथ आश्रम, मदरसा, कैथोलिक चर्च आदि में दुर्व्यवहार और यौन सोशण न हो इसके लिए जनहित याचिका दायर की गई है और विशाखा गाइडलाइंस लागू करने की मांग की गई। 



आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 1997 में ''विशाखा गाइडलाइन्स'' बनायी थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला राजस्थान में भंवरी देवी गैंगरेप केस के बाद लिया था। 'विशाखा' नामक महिला वकील और राजस्थान की चार अन्य महिला संस्थानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए 1997 में सर्वोच्च अदालत ने कामकाजी जगहों पर महिलाओं के संग दुर्व्यवहार, जेंडर आधारित भेदभादव और यौन शोषण या उत्पीड़न रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जिन्हें "विशाखा गाइडलाइन्स" के नाम से जाना जाता है। किसी भी संस्था के लिए इन दिशा-निर्देशों को पालन करना जरूरी है। 

साल 2012 में एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने विशाखा गाइडलाइन्स पर अमल करने की ताकीद की थी। आइए जानते हैं क्या है विशाखा गाइडलाइन्स और इसके तहत किसी तरह शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।  

क्या है विशाखा गाइडलाइन्स के नियम

''विशाखा गाइडलाइन्स'' के तहत कोई भी शख्स महिला के साथ जबरदस्ती यौन सम्बन्ध बनाने की कोशिश करता है तो यह अपराध है। ''विशाखा गाइडलाइन्स'' के अनुसार  यौन उत्पीड़न वह है, जिसमें कोई आपसे अनचाहे तौर पर यौन संबंध के लिए आप पर दवाब बनाता है।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित विशाखा दिशानिर्देश एक सुरक्षित कामकाजी माहौल को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक, "यौन उत्पीड़न के कृत्यों को कम करने या रोकने के लिए हर दफ्तर में चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकरकारी विशाखा की केमिटी होना अनिवार्य है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार इसके तहत के अपराधों को देखने के लिए संगठन के भीतर शिकायत समिति की स्थापना करना है। 

Web Title: Vishakha Guidelines may be implemented in Ashrams Madrasas and Churches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे