वायरस अपडेट
By भाषा | Updated: February 6, 2021 14:01 IST2021-02-06T14:01:10+5:302021-02-06T14:01:10+5:30

वायरस अपडेट
नयी दिल्ली, छह फरवरी कोविड-19 महामारी को लेकर शनिवार को पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-
दि7 वायरस लीड मामले
भारत में कोविड-19 के 11,713 नए मामले आए, कुल मामले 1,08,14,304 हुए
नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 11,713 नए मामले सामने आने से शनिवार को देशभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए, जबकि 1,05,10,796 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.19 प्रतिशत हो गई है।
प्रादे10 तेलंगाना वायरस मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 161 नए मामले आए, एक की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस के 161 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.95 लाख से अधिक हो गए, जबकि बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,608 हो गई।
प्रादे18 नोएडा वायरस मामले
नोएडा में कोविड-19 के आठ नए मामले
नोएडा, जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आए जिसके साथ इस महामारी के मामलों की संख्या यहां 25,395 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।