हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, शिमला के IGMC अस्पताल में कराया गया भर्ती
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 7, 2019 21:07 IST2019-08-07T21:07:35+5:302019-08-07T21:07:35+5:30
वीरभद्र सिंह की आईजीएमसी अस्पताल में उस समय भर्ती कराया गया जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वीरभद्र को रामपुर से शिमला लाया गया और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

File Photo
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि वीरभद्र सिंह 85 साल के है और वह हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और इस समय सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, वीरभद्र सिंह की आईजीएमसी अस्पताल में उस समय भर्ती कराया गया जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। वीरभद्र को रामपुर से शिमला लाया गया और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
खबरों के अनुसार, पूर्व सीएम का ईको और ब्लड टेस्ट करवाया गया है, जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि उन्हें खांसी और जुकाम बहुत तेज है, जिसकी वजह से वह सही से सांस नहीं ले पा रहे हैं और सीने में दर्द हो रहा था।
कहा जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद उनकी तबीयत में सुधार देखा जा रहा है। इस बीच वीरभद्र की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक अस्पताल पहुंच रहे हैं ताकि उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिल सके।