महाराष्ट्र : विरार में पूर्व बैंक मैनेजर ने अपने ही बैंक में डाला डाका, वर्तमान मैनेजर की कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 30, 2021 11:30 IST2021-07-30T11:20:20+5:302021-07-30T11:30:44+5:30

महाराष्ट्र के विरार में बीती रात आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व मैनेजर ने अपने ही बैंक में डोका डाला और वर्तमान मैनेजर की हत्या कर दी । बाद में कैशियर के बाहर निकलकर चिल्लाने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

virar bank robbery former bank manager robs his own bank branch kills current branch manager | महाराष्ट्र : विरार में पूर्व बैंक मैनेजर ने अपने ही बैंक में डाला डाका, वर्तमान मैनेजर की कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsविरार में पूर्व बैंक मैनेजर ने ही बैंक में डाला डाका वर्तमान मैनेजर के विरोध करने गला रेतकर की हत्या कैशियर के चिल्लाने पर जमा हुए लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया

मुंबई : महाराष्ट्र के विरार में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना हुई । जब आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व बैंक मैनेजर ने अपने बैंक में अन्य लोगों के साथ मिलकर डाका डाला और वर्तमान बैंक मैनेजर की गला रेतकर हत्या कर दी । वर्तमान में वह एक्सिस बैंक में मैनेजर था । 

वर्तमान मैनेजर को चाकू दिखाकर लूटा बैंक 

दरअसल विरार स्थित बैंक में यह घटना रात 8 बजे की है । वर्तमान बैंक प्रबंधक और कैशियर को छोड़कर सभी कर्मचारी अपना काम खत्म कर निकल चुके थे । तभी दो युवक बैंक में घुसे और उनमें से एक इस बैंक का पूर्व मैनेजर था । आरोपी ने बैंक के वर्तमान मैनेजर और कैशियर को जानता था । वह सीधे लॉकर की ओर चल दिया । वह अपने साथ धारदार चाकू भी लेकर आया था । फिर उसने मैनेजर से जबरदस्ती लॉकर खुलवाया और बैग में कैश भरने लगा । मैनेजर ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसका गला चाकू से काट दिया  और उसकी हत्या कर दी । 

लोगों ने आरोपियों को किया पुलिस के हवाले 

यहीं नहीं आरोपियों ने कैशियर पर भी चाकू से हमला किया लेकिन वह आरोपी के सामने बैंक से बाहर भागने में कामयाब रही और बाहर निकलकर मदद के लिए चिल्लाने लगी । तब वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । हालांकि एक अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहा । पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में लगी है । पुलिस ने पूर्व मैनेजर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है । 

पुलिस के अनुसार, आरोपी पूर्व प्रबंधक को बैंक कर्मचारियों के पूरे कार्यक्रम के बारे में पता था और वे महीने के अंत में कैसे देर से रुकते हैं । इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए उसने लूट की योजना बनाई थी । 
 

Web Title: virar bank robbery former bank manager robs his own bank branch kills current branch manager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे