नई दिल्ली, 11 जून: मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर उनकी उपलब्धियों के बारे में कुछ अलग तरीके से जानकारी देते नज़र आ रहे हैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह। जी हां, राजनाथ सिंह का एक वीडियो बेहद वायरल हो रहा है जिसमें वह सुपर मारियो बने नज़र आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किये जा रहे 2 मिनट 15 सेकंड के इस वीडियो में सुपर मारियो बने राजनाथ सिंह गेम के ही अंदाज़ में अपनी सरकार की शुरुआत 2014 से लोकसभा चुनाव के समय करते हैं. उस समय राजनाथ सिंह पार्टी के अध्यक्ष थे. जैसे - जैसे राजनाथ सिंह आगे पढ़ते जाते हैं वैसे - वैसे आपको सरकार की हर नयी उपलब्धियों की जानकारी दी जाती है.
सुपर मारियो गेम का डिज़ाइन साल 1983 में किया गया था और 90 के दशक में यह गेम भारत में सबसे लोकप्रिय था और उस समय हर कोई इस गेम को बड़े ही चाव से खेलता था. 0 प्वाइंट्स से शुरू हुए इस गेम में राजनाथ ने बतौर मारियो को करीब 18650 प्वाइंट्स पाते दिखाया गया है.