उत्तर प्रदेश में अकेले अपने दम पर 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘वीआईपी’ : मुकेश सहनी

By भाषा | Updated: October 25, 2021 19:30 IST2021-10-25T19:30:27+5:302021-10-25T19:30:27+5:30

'VIP' will contest 165 seats in Uttar Pradesh on its own: Mukesh Sahni | उत्तर प्रदेश में अकेले अपने दम पर 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘वीआईपी’ : मुकेश सहनी

उत्तर प्रदेश में अकेले अपने दम पर 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘वीआईपी’ : मुकेश सहनी

बलिया (उप्र) 25 अक्टूबर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक व बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी ने अगले वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में सहनी की पार्टी पहली बार चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

सोमवार को सहनी ने यहां जिला मुख्यालय पर अपनी पार्टी द्वारा आयोजित ‘निषाद आरक्षण अधिकार जन चेतना रैली’ को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा के होने वाले चुनाव में वह 165 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह कितनी सीटों पर चुनाव जीतेंगे, यह‍ मालूम नहीं है क्‍योंकि यह जनता तय करेगी।

सहनी ने दावा किया कि उनके अकेले चुनाव लड़ने के कारण भाजपा को 75 से 100 सीटों पर चुनाव हारना पड़ेगा। उन्होंने भाजपा को आगाह करते हुए कहा कि संजय निषाद से गठबंधन कर लेने और उन्हें विधान परिषद सदस्य बना देने से उन्हें निषाद समुदाय का मत हासिल नहीं हो पायेगा। उन्होंने संजय निषाद पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विधान परिषद सदस्य बनने के लिए संजय निषाद ने भाजपा से सौदेबाजी कर ली।

बिहार सरकार के मंत्री ने आरोप लगाया कि बिहार में राजग सरकार में सहयोगी दल होने के बावजूद उन्हें उत्तर प्रदेश में महिला स्वाभिमान की प्रतीक फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित नहीं करने दी जा रही है।

गौरतलब है कि भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए निषाद समाज के संजय निषाद की अगुवाई वाले ‘निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल’ (निषाद) से समझौता किया है। भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी निषाद पार्टी से समझौता किया था लेकिन उन्‍हें समझौते में कोई सीट देने की बजाय संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर उम्मीदवार बनाया गया और प्रवीण चुनाव जीत गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'VIP' will contest 165 seats in Uttar Pradesh on its own: Mukesh Sahni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे