बंगाल चुनाव बाद हिंसा : एनएचआरसी की समिति रविवार से शिकायतकर्ताओं से अभिवेदन प्राप्त करेगी
By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:16 IST2021-06-27T19:16:00+5:302021-06-27T19:16:00+5:30

बंगाल चुनाव बाद हिंसा : एनएचआरसी की समिति रविवार से शिकायतकर्ताओं से अभिवेदन प्राप्त करेगी
कोलकाता, 27 जून पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर गठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की समिति रविवार से शिकायतकर्ताओं से अभिवेदन प्राप्त करेगी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि समिति के सदस्य रविवार शाम चार बजे और सोमवार सुबह 10 बजे से पीड़ितों/ शिकायतकर्ताओं से साल्ट लेक स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मचारी-अधिकारी मेस में मुलाकात करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि समिति के सदस्य और एनएचआरसी की कई टीम ‘‘पश्चिम बंगाल के कई इलाकों का दौरा कर रही हैं और इन आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 18 जून को एनएचआरसी के अध्यक्ष को निर्देश दिया था कि वह राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा के दौरान मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन करें। पीठ ने मामले पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
उच्च न्यायालय ने 21 जून को राज्य सरकार के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जिसमें उसने समिति गठित करने के आदेश को वापस लेने का अनुरोध किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।