सर गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है जाने दीजिए वरना..., कुत्ता लाइसेंस खा गया...; ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे बनाते हैं बहाने
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2022 12:13 IST2022-07-09T12:04:19+5:302022-07-09T12:13:05+5:30
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों का मानना है कि यातायात पुलिस को यह बताना कि उन्होंने पहली बार यह अपराध किया है, इससे वे जुर्माने से बच जाते हैं।

सर गर्लफ्रेंड इंतजार कर रही है जाने दीजिए वरना..., कुत्ता लाइसेंस खा गया...; ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे बनाते हैं बहाने
नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग जुर्माने और अन्य दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए कुछ अनूठे बहाने बनाते हैं जैसे कि ‘कुत्ते ने मेरा ड्राइविंग लाइसेंस खा लिया’, ‘गर्भवती होने के कारण मैं सीट बेल्ट नहीं पहन सकती’ और ‘प्रेमिका इंतजार कर रही है’ आदि। दिल्ली पुलिस के एक ट्वीट के जवाब में लोगों की यह राय सामने आई है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों का मानना है कि यातायात पुलिस को यह बताना कि उन्होंने पहली बार यह अपराध किया है, इससे वे जुर्माने से बच जाते हैं।
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट कर लोगों से पूछा था कि वे यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर किस तरह के बहाने बनाकर जुर्माने से बचने की कोशिश करते हैं। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘नियमों का उल्लंघन करने के बाद आपने जुर्माने से बचने के लिए यातायात पुलिस के सामने सबसे अनूठे बहाने क्या दिए हैं?’’ दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के जवाब में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने प्रफुल्लित करने वाले, मजाकिया, कल्पनाशील से लेकर सांसारिक बहानों के बारे में बताया।
What are the most creative excuses you’ve given to Traffic Police after violating rules ? @dtptraffic
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 8, 2022
एक व्यक्ति ने लिखा, ‘‘सर, मेरी प्रेमिका इंतजार कर रही है। जाने दीजिए वरना ब्रेकअप हो जाएगा। और यह तरीका हर बार कामयाब हो जाता है।’’ एक अन्य व्यक्ति ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘सर। पहली बार है...छोड़ दो...पक्का अगली बार ऐसा नहीं होगा।’’ सौरभ श्यामल नामक एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘‘एक दिन हेलमेट न पहनने पर पकड़े जाने पर मैंने कहा सर, हम छात्र हैं और हमारे पास पैसे नहीं हैं।’’
100 ka note pakda deta hu sab settle
— शुभम यदुवंशी (@Sy1775) July 8, 2022
अक्सर लोग कहते हैं कि " पहली बार हुआ है कि लाइसेंस घर रह गया " या फिर " भाई साहब गलती से रेड लाइट पार कर गया "
— Tilak Raj Punshi (@TilakRajPunshi) July 8, 2022
जो भी कारण हो लोग ऐसी गलतियों में ऐसे ही कहते हैं
।
इसके साथ एक महिला ने लिखा, ‘‘गर्भवती हूं सीट बेल्ट नहीं पहन सकती।’’ एक ने लिखा- घर में शादी है पैसे नहीं है। सर चालान मत काटिए। एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘अपने दोस्त का बहाना बता रहा हूं : सर बीवी का अफेयर चल रहा है किसी के साथ, हौज खास में बैठी है अभी उसी के साथ।’’
घर में शादी है, पैसे नहीं है।
— 🆁🅰🅹🅽🅴🅴🆂🅷 🅺🆄🅼🅰🆁 (@rajneesh350) July 8, 2022
चालान मत काटिए साहेब !☺️
इस तरह लोगों ने अलग-अलग बहानों के बारे में बताया। ‘पीटीआई-भाषा’ ने यातायात पुलिस के एक अधिकारी से जब इन बहानों के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर आम तौर पर लोग परिवार से संबंधित बहाने बनाते हैं।