विनीत कुमार सिंह ने फिल्म ‘सिया’ की शूटिंग की शुरू

By भाषा | Updated: June 22, 2021 11:18 IST2021-06-22T11:18:28+5:302021-06-22T11:18:28+5:30

Vineet Kumar Singh begins shooting for the film 'Siya' | विनीत कुमार सिंह ने फिल्म ‘सिया’ की शूटिंग की शुरू

विनीत कुमार सिंह ने फिल्म ‘सिया’ की शूटिंग की शुरू

मुंबई, 22 जून अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने फिल्म ‘सिया’ की शूटिंग फिर शुरू कर दी है। महाराष्ट्र सरकार ने एक सप्ताह पहले राज्य में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए फिल्म और टीवी उद्योग को काम शुरू करने की अनुमति दे दी थी।

देश में कोविड-19 की दूसरी लहर आने के बाद अप्रैल में शहर में शूटिंग रोक दी गई थी। मार्च में फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में शुरू करने के बाद फिल्म ‘मुक्काबाज’ के अभिनेता विनीत कुमार सिंह भी अप्रैल में संक्रमित पाए गए थे।

अभिनेता (36) ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ काम पर लौट आया हूं... सिया का निर्देशन मनीष मुंद्रा कर रहे हैं।’’

फिल्म ‘सिया’ के साथ मुंद्रा अपनी निर्देशन पारी का आगाज कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vineet Kumar Singh begins shooting for the film 'Siya'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे