RTI के जरिए मांगा ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड, लिफाफे में बंद कर याचिकाकर्ताओं को भेज दिए यूज्ड कंडोम 

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 17, 2019 22:27 IST2019-01-17T22:27:24+5:302019-01-17T22:27:51+5:30

मामले को लेकर एसडीएम भद्र का कहना है मैंने घटना का संज्ञान लिया है। मामले की पूरी जांच की जाएगी। अगर कोई सरकारी कर्मचारी घटना में शामिल पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Villagers received condoms in reply to their RTI application to Gram Panchayat Chhani Bari in hanumangarh | RTI के जरिए मांगा ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड, लिफाफे में बंद कर याचिकाकर्ताओं को भेज दिए यूज्ड कंडोम 

RTI के जरिए मांगा ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड, लिफाफे में बंद कर याचिकाकर्ताओं को भेज दिए यूज्ड कंडोम 

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के ग्रामीणों को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत सूचना मांगी गई और उसके जवाब में विभाग की ओर से उन्हें डाक द्वारा इस्तेमाल किए हुए कंडोम भेजे गए। मामला सामने आने के बाद संबंधित विभाग में हड़कंप मच गया और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। 

दरअसल, छानी बाड़ी ग्राम पंचायत के रहने वाले मनोहर लाल और विकास चौधरी ने एक आरटीआई के जरिए ग्राम पंचायत का पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड मांगा। हालांकि उन्हें रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया गया। इसकी शिकायत उन्होंने सूचना आयोग में की गई। आयोग मे मामले पर संज्ञान लेते हुए पंचायत को रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने के लिए कहा।

याचिकाकर्ता मनोहर लाल और विकास चौधरी का कहना है कि जैसे ही उन्हें डाक द्वारा भेजे गए लिफाफे को खोला तो उनके होश उड़ गए। उन दोनों को लिफाफों से इस्तेमाल किए हुए कंडोम मिले। वहीं, मामले की शिकायत प्रशासन से की गई है, जिसके बाद जिले के एसडीएम ने संज्ञान लिया है।



मामले को लेकर एसडीएम भद्र का कहना है मैंने घटना का संज्ञान लिया है। मामले की पूरी जांच की जाएगी। अगर कोई सरकारी कर्मचारी घटना में शामिल पाया जाता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


वहीं, इस मामले को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना पर ग्रामीणों के साथ पंचायत का भद्दा मजाक किया गया है। 

Web Title: Villagers received condoms in reply to their RTI application to Gram Panchayat Chhani Bari in hanumangarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे