वीडियो: पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार को जमीन पर गिरा लातों से पीटा, TMC पर लगे आरोप

By स्वाति सिंह | Updated: November 25, 2019 15:52 IST2019-11-25T13:53:51+5:302019-11-25T15:52:21+5:30

करीमपुर विधानसभा क्षेत्र में जब भाजपा उम्मीदवार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार मतदान केन्द्र पर पहुंचे तो राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए।

Video: West Bengal BJP candidate Joy Prakash Majumdar manhandled and kicked allegedly by TMC workers at Karimpur bypoll | वीडियो: पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के दौरान बीजेपी उम्मीदवार को जमीन पर गिरा लातों से पीटा, TMC पर लगे आरोप

मारपीट करने वाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं।

Highlightsपश्चिम बंगाल में जारी उपचुनाव के बीच हिंसा की खबर सामने आई है। बीजेपी के उम्मीदवार जय प्रकाश मजूमदार के साथ लोग मरपीट करते नजर आ रहे हैं।  

पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीट पर जारी उपचुनाव के बीच हिंसा की खबर सामने आई है। करीमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार जय प्रकाश मजूमदार के साथ लोग मरपीट करते नजर आ रहे हैं।  

समाचार एजेंसी एनएनआई के मुताबिक मारपीट करने वाले तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग बीजेपी उम्मीदवार जय प्रकाश के साथ मारपीट कर उन्हें खदेड़ते हुए सड़क किनारे झाड़ियों में ले गए। बीजेपी ने जय प्रकाश पर हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है। 

वहीं, जब करीमपुर विधानसभा क्षेत्र में जब भाजपा उम्मीदवार तथा प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार मतदान केन्द्र पर पहुंचे तो राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘‘वापस जाओ’’ के नारे लगाए। पुलिस ने भीड़ को तितर-भितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। तृणमूल के स्थानीय नेताओं ने मजूमदार पर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीट पर जारी उपचुनाव में सोमवार को सुबह साढ़े 11 बजे तक 30.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर सदर में 2.25 लाख मतदाता हैं और यहां पहले चार घंटे में 28 प्रतिशत मतदान हुआ। 

हालांकि, कालियागंज और करीमपुर में क्रमश: 31.25 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है । उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के 801 मतदान केन्द्रों में मतदान जारी है। इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में सात लाख से अधिक मतदाता 18 उम्मीदवरों की किस्मत का फैसला करेंगे।

कालियागंज में भाजपा उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार अपनी पत्नी को वोट डालने में मदद करते नजर आए। तृणमूल ने चुनाव आयोग को इसकी शिकायत की है। चुनाव निकाय ने कहा कि वह आरोपों की जांच कर रही है। खड़गपुर सदर और करीमपुर के विधायकों के इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ये सीटें रिक्त हुई थी जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथ नाथ रे के निधन के बाद यहां चुनाव कराना जरूरी था । उपचुनाव के नतीजे 28 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे। 

English summary :
When the BJP candidate and state vice-president Jai Prakash Majumdar reached the polling booth in Karimpur assembly constituency, the ruling Trinamool Congress workers in the state shouted "Go back" slogans.


Web Title: Video: West Bengal BJP candidate Joy Prakash Majumdar manhandled and kicked allegedly by TMC workers at Karimpur bypoll

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे