Video: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र बांटने पर घेरा, कहा- "मुख्यमंत्री जी, नौजवानों को मत ठगिये, 10 लाख सरकारी नौकरी का क्या हुआ?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 22, 2022 17:12 IST2022-10-22T17:09:30+5:302022-10-22T17:12:43+5:30

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नौकरी के नाम पर बिहार के युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है।

Video: Sushil Modi surrounded Nitish Kumar for distributing job appointment letter, said- "Chief Minister, don't cheat the youth, what happened to 10 lakh government jobs?" | Video: सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र बांटने पर घेरा, कहा- "मुख्यमंत्री जी, नौजवानों को मत ठगिये, 10 लाख सरकारी नौकरी का क्या हुआ?"

फाइल फोटो

Highlightsसुशील मोदी ने नीतीश कुमार द्वारा नौकरियों के नियुक्ति पत्र को बांटे जाने को युवाओं के साथ ठगी बतायानीतीश ने जिन नौकरियों का नियुक्ति पत्र बांटा, उसका विज्ञापन एनडीए के शासनकाल में जारी हुआ थाजब वो महागठधंन के साथ गये थे, तो 10 लाख नौकरियों का ऐलान किया था, कहां हैं 10 लाख नौकरियां

पटना: भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में नौकरियों के नियुक्ति पत्र को बांटे जाने को युवाओं के साथ ठगी और फर्जीवाड़े की संज्ञा दी है। सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि महागठंबधन की सरकार बनते समय तो नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि वो संविदा पर नियुक्ति नहीं करेंगे लेकिन शुक्रवार को सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने ऐलान किया है कि वो दस हजार संविदाकर्मियों की नियुक्ति करेंगे।

सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर ठगी का आरोप लगाते हुए कहा, "मुख्यमंत्री जी, नौजवानों को ठगिये मत। 10 लाख सरकारी नौकरी का क्या हुआ? संविदा पर बहाली समाप्त करने की घोषणा थी, फिर संविदा पर बहाली क्यों?"

वीडियो में सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जिन नौकरियों का नियुक्ति पत्र बांटा है। उसका विज्ञापन एनडीए शासनकाल में जारी किया गया था। उन नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया एनडीए शासनकाल में हुई थी। नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं। जब वो महागठधंन के साथ गये थे, तो उन्होंने ऐलान किया था कि युवाओं को 10 लाख नौकरियां देंगे।

सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को इस तरह की ठगी शोभा नहीं देती है। नौकरियों के नाम पर उन्हें ऐसा नहीं करनी चाहिए। बिहार की जनता को नीतीश कुमार बताएं कि उन 10 लाख नौकरियों का क्या हुआ, जिसका ऐलान उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनाते समय की थी और जब महागठबंधन की सरकार ने संविदा की जगह स्थाई नौकरियों की बात की थी तो फिर क्यों संविदा पर नई भर्ती का विज्ञापन निकाला जा रहा है।

इसके साथ ही पीएम मोदी द्वारा नौकरियों का नियुक्ति पत्र बांटे जाने का जिक्र करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हम सभी आभारी हैं कि उन्होंने आज 75 हजार लोगों को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र बांटा है। प्रधानमंत्री ने हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी नहीं बल्कि रोजगार देने का वादा किया था। आपने रोजगार नहीं बल्कि नौकरी देने का वादा किया है।

इतना ही नहीं नीतीश शासन पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आपके द्वारा नियुक्त लोगों को दो महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। शिक्षकों को दिवाली और छठ पर वेतन नहीं मिल रहा है, जो सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन और पेंशन नहीं दे पा रही है, वो भला 10 लाख नौकरी क्या देगी। यह एक बड़ा प्रश्न बिहार की जनता के सामने है।

Web Title: Video: Sushil Modi surrounded Nitish Kumar for distributing job appointment letter, said- "Chief Minister, don't cheat the youth, what happened to 10 lakh government jobs?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे