VIDEO: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों पर हुआ पथराव, कई घायल

By रुस्तम राणा | Published: July 23, 2023 07:44 PM2023-07-23T19:44:31+5:302023-07-23T20:17:24+5:30

कांवर यात्रा में लगभग 2000 श्रद्धालु जल लेने जा रहे थे, तभी जोगी नवादा इलाके में शाहनूरी मस्जिद के पास उन पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमला किया गया।

Video: Stones pelted at Kanwariyas in Uttar Pradesh’s Bareilly, several injured | VIDEO: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों पर हुआ पथराव, कई घायल

VIDEO: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ियों पर हुआ पथराव, कई घायल

Highlights कांवर यात्रा में लगभग 2000 श्रद्धालु जल लेने जा रहे थेतभी जोगी नवादा इलाके में शाहनूरी मस्जिद के पास उन पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमला किया गयाघटना में करीब एक दर्जन कांवरिया और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ द्वारा किए गए पथराव में कई लोग घायल हो गए। कांवर यात्रा में लगभग 2000 श्रद्धालु जल लेने जा रहे थे, तभी जोगी नवादा इलाके में शाहनूरी मस्जिद के पास उन पर एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हमला किया गया। घटना में करीब एक दर्जन कांवरिया और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये। बरेली सिटी के एसपी राहुल भाटीने कहा कि कांवड़िए कछला घाट से जल लेने जा रहे थे, तभी शाहनूरी मस्जिद और आसपास के घरों से कांवड़ियों पर पथराव किया गया।

बताया जा रहा है कि कांवड़ियां जल लेने के लिए गंगा नदी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने कावड़ियों पर पत्थर चलाना शुरू कर दिया। इस घटना में 12 कांवड़िए घायल हो गए। बताया जा रहा है कि करीब 15 मिनट तक पथराव किया गया। मौके पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी और एसपी सिटी राहुल भाटी ने भी घटना की जानकारी ली।

शहर के वनखंडी नाथ मंदिर में सावन के हर सोमवार को हजारों की संख्या में कांवड़िए पहुंचते हैं। तीसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों के जत्थे पहुंचने शुरू हो गए। आरोप है कि इसी दौरान 50-60 लोगों की भीड़ ने कांवड़ियों पर पथराव करना शुरू कर दिया।

इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कहा, ''आज थाना बारादरी के आसपास से कांवर यात्रा निकल रही थी। जैसे ही यह यात्रा एक धार्मिक स्थल के पास से गुजरी तो कुछ फेंकने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव हो गया।

प्राप्त फुटेज में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और कांवर यात्रा अपने मार्ग पर आगे बढ़ी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

Web Title: Video: Stones pelted at Kanwariyas in Uttar Pradesh’s Bareilly, several injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे