गुजरात की रैली में PM मोदी ने छुए पूर्व CM केशुभाई पटेल के पांव, फिर गले मिलकर जाना हाल

By स्वाति सिंह | Published: March 5, 2019 11:34 AM2019-03-05T11:34:32+5:302019-03-05T11:34:32+5:30

मंगलवार को पीएम मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पर हैं। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित किया।

Video: PM Modi touches feet of former Gujarat Chief Minister Keshubhai Patel at Gujarat rally | गुजरात की रैली में PM मोदी ने छुए पूर्व CM केशुभाई पटेल के पांव, फिर गले मिलकर जाना हाल

गुजरात की रैली में PM मोदी ने छुए पूर्व CM केशुभाई पटेल के पांव, फिर गले मिलकर जाना हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात में गांधीनगर जिले के अदालज में एक रैली के दौरान पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।

दरअसल, पीएम मोदी गुजरात के अडालज में शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन का शिलान्यास करने के लिए मंच पर पहुंचे हैं। इस मंच पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी मौजूद थे जिन्हें पीएम मोदी अपना राजनैतिक गुरु मानते हैं। हालांकि, दोनों के बीच एक समय कड़वाहट की खबरें भी मीडिया में खूब सुर्खियों में रही थीं।

पीएम मोदी मंच पर मौजूद सबसे हाथ मिला रहे थे इसके बाद जैसे वह केशुभाई पटेल के पास आए उन्होंने  झुककर केशुभाई पटेल के पैर छू लिए। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करने के बाद देर शाम रायसेन गांव में अपनी नब्बे वर्षीय मां हीरा बा से मुलाकात की। 


हीरा बा मोदी प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के नजदीक स्थित गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री ने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ करीब 30 मिनट बिताए। अपनी मां से मुलाकात करने से पहले मोदी रायसेन के समीप प्रसिद्ध धोलेश्वर महादेव मंदिर गए और महाशिवरात्रि के अवसर पर वहां पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि केशुभाई पटेल 1995 में और 1998 से 2001 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। केशुभाई 1980 से वर्ष 2012 तक बीजेपी के सदस्य रहे इसके साथ ही वह गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे हैं। फिर साल 2012 में उन्होंने बीजेपी से अलग होकर अलग राजनीतिक दल गुजरात परिवर्तन पार्टी का गठन कर लिया।

Web Title: Video: PM Modi touches feet of former Gujarat Chief Minister Keshubhai Patel at Gujarat rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे