नई दिल्ली, 18 जुलाई: केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो त्रिसूर टोल प्लाजा का है। निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने टोल प्लाजा पर पैसे देने से इंकार किया है। और ना सिर्फ पैसे देने से मना किया है बल्कि टोल प्लाजा के बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया है। इस मामले में निर्दलीय विधायक पर केस दर्ज कर लिया गया है। ये घटना मंगलवार (17 जुलाई) की है।
कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूरन प्रकाश के बेटे और उनके समर्थकों ने मथुरा के पास एक टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी। दरअसल, टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने विधायक की गाड़ी होने के बाद भी बैरियर नहीं हटाया। जिसके बाद विधायकर बेटे और उनके समर्थकों ने कर्माचरियों से जमकर मार-पीट किया था। साथ ही घंटों कर्माचारियों को बंधंक बनाकर रखा था। महुअन टोल प्लाजा कई घंटों तक टोल फ्री करा दिया गया था। विधायक के बेटे और उनके समर्थकों द्वारा किया गया ये सारा उत्पात वहां लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!