VIDEO: आईआईटी बाबा को नोएडा में निजी समाचार चैनल के न्यूज़रूम में डंडे से पीटा गया, बाबा ने बताई आपबीती
By रुस्तम राणा | Updated: February 28, 2025 22:47 IST2025-02-28T22:47:06+5:302025-02-28T22:47:06+5:30
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी बाबा नोएडा में एक निजी न्यूज़ चैनल में डिबेट में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की गई।

VIDEO: आईआईटी बाबा को नोएडा में निजी समाचार चैनल के न्यूज़रूम में डंडे से पीटा गया, बाबा ने बताई आपबीती
नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ मेले के दौरान प्रसिद्धि पाने वाले अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा पर नोएडा के एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल के न्यूज़रूम में कथित तौर पर हमला किया गया। आईआईटी बाबा ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अपनी आपबीती साझा की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईआईटी बाबा नोएडा में एक निजी न्यूज़ चैनल में डिबेट में हिस्सा लेने गए थे। इस दौरान उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की गई। घटना के बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया, हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें वहां से जाने के लिए मना लिया।
आईआईटी बाबा ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान पूरी घटना बताई। मारपीट के संबंध में पुलिस को दिया गया उनका शिकायती पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
नोएडा के न्यूज नेशन मीडिया ऑफिस में IIT बाबा अभय सिंह से हाथापाई। दरअसल, एक डिबेट में कुछ बाबा बुलाए गए थे। इस दौरान मांस–मदिरा खाने पर कुछ कहासुनी हुई। जिसके बाद अभय सिंह पर एक बाबा ने डंडे से प्रहार किया, उन्हें कमरे में बंद करने की कोशिश की। मामला पुलिस तक पहुंचा। pic.twitter.com/5dtiojOMR7
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 28, 2025
पत्र में उन्होंने लिखा है, "मुझे एक बहस के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान बाहर से आए कुछ भगवाधारी व्यक्ति न्यूज़रूम में घुस आए और मेरे साथ मारपीट की। उसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझे डंडे से भी मारा। बाद में मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया। मैं किसी तरह भागने में सफल रहा।"