VIDEO: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का नजारा देख रह जाएंगे दंग, 160 KM की रफ्तार, जानें कितना होगा किराया...
By संदीप दाहिमा | Updated: September 2, 2024 12:41 IST2024-09-02T12:41:40+5:302024-09-02T12:41:40+5:30
Vande Bharat Sleeper Train VIDEO: पीएम मोदी के द्वारा कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, ऐसे में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी चलने जा रही है, ये स्लीपर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और इसमें 16 कोच होंगे, ट्रेन यात्रियों को 8 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचा देगी।

VIDEO: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का नजारा देख रह जाएंगे दंग, 160 KM की रफ्तार, जानें कितना होगा किराया...
VIDEO First Vande Bharat Sleeper Train: पीएम मोदी के द्वारा कई राज्यों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है, ऐसे में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन भी चलने जा रही है, ये स्लीपर ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और इसमें 16 कोच होंगे, ट्रेन यात्रियों को 8 घंटे में पटना से दिल्ली पहुंचा देगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को यहां बीईएमएल के कारखाने में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के प्रोटोटाइप संस्करण का अनावरण किया।
First visual of the #VandeBharatSleeper is here!
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) September 1, 2024
Union Minister @AshwiniVaishnaw unveiled the prototype version of #VandeBharat sleeper coach today.#VandeBharatTrain
Credit: @DDNewslive@RailMinIndia@Murugan_MoS@PIB_Indiapic.twitter.com/TbTew5TJLN
वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि कोच के आगे के परीक्षण के लिए इसे पटरियों पर चलाए जाने से पूर्व 10 दिन तक उसका कड़ा परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में ट्रेन का परिचालन शुरू होने की संभावना है। वैष्णव ने कहा, ‘‘ वंदे भारत चेयर कार के बाद हम वंदे भारत स्लीपर कार पर काम कर रहे थे। इसका निर्माण अब पूरा हो गया है। इन ट्रेन को आज परीक्षण के लिए बीईएमएल प्रतिष्ठान से बाहर निकाला जाएगा।’’
Best in the world बनना है!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 1, 2024
🚄Vande Bharat Sleeper!
📍BEML in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/76bf1i9t2S
वंदे भारत स्लीपर कोच के प्रोटोटाइप का ठीक से परीक्षण होने के बाद उत्पादन श्रृंखला प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम डेढ़ साल बाद उत्पादन श्रृंखला प्रारंभ करेंगे। तब व्यावहारिक रूप से हर महीने दो से तीन ट्रेन का संचालन प्रारंभ होगा।’’ मंत्री ने कहा कि नयी ट्रेन का डिजाइन बनाना बहुत जटिल काम है। वंदे भारत स्लीपर कार में कई नई सुविधाएं शामिल की गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम वंदे भारत ट्रेन के डिजाइन में लगातार सुधार कर रहे हैं। हम अनुभव से सीख रहे हैं और इसमें सुधार कर रहे हैं।
Future is here🚄
— Adv Ravi Vyas (@adv_ravivyas) September 2, 2024
First visual of the #VandeBharatSleeper..Union Minister @AshwiniVaishnaw Ji unveiled the prototype version of #VandeBharat sleeper coach.#VandeBharatTrainpic.twitter.com/2aehM84qVl
वंदे भारत मेट्रो के लिए भी यही सिद्धांत अपनाया जाएगा।’’ वैष्णव ने कहा कि रेलवे चार विन्यासों- वंदे भारत चेयर कार, वंदे भारत स्लीपर कार, वंदे भारत मेट्रो कार और अमृत भारत- पर काम कर रहा है, जो लोगों के यात्रा करने के तरीके को बदल देगा। उन्होंने बताया कि 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रात भर की यात्रा के लिए है और यह 800 किलोमीटर से 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
Unveiling the brilliance of the all-new #VandeBharatSleeper Edition. Catch a glimpse now! pic.twitter.com/MxiOfNNh9w
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 2, 2024
ट्रेन की अतिरिक्त विशेषताएं इसमे ऑक्सीजन का स्तर और वायरस से सुरक्षा हैं। ये सीख कोविड-19 महामारी से ली गई है। वैष्णव ने कहा, ‘‘ यह मध्यम वर्ग के लिए ट्रेन होगी और इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर होगा।’’ वंदे भारत में खराब गुणवत्ता वाले भोजन की शिकायतों पर मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रतिदिन 13 लाख भोजन पैकेट परोसता है और शिकायतें 0.01 से भी कम हैं। उन्होंने कहा,‘‘लेकिन फिर भी हम शिकायतों को लेकर बहुत चिंतित हैं और हमने कैटरर्स के साथ-साथ आपूर्तिकर्ताओं के खिलाफ भी बहुत सख्त कार्रवाई की है।’’ मंत्री ने ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (बीईएमएल) परिसर में वंदे भारत विनिर्माण प्रतिष्ठान की आधारशिला भी रखी।
Union Railway Minister @AshwiniVaishnaw inspects the first #VandeBharatSleeper train in Bengaluru. This train is fitted with a Black Box as well. Trials will be conducted for at least 2 months after & will be operational in due course. Fares is likely to be at par with Rajdhani. pic.twitter.com/QFbA4OFnEI
— Shashank Rao (@Shashankrao06) September 1, 2024