Video: पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसे रिहर्सल कर रहे थे चिराग पासवान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

By स्वाति सिंह | Updated: October 27, 2020 18:46 IST2020-10-27T18:46:22+5:302020-10-27T18:46:22+5:30

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा, एनडीए से अलग होकर मैदान में उतरी है। लोजपा ने जेडीयू के विरोध में कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विंग की सदस्य पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्वीट के जरिए चिराग पासवान पर हमला किया है

Video: Chirag Paswan instructing on how to shoot his video in front of his father's photo | Video: पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसे रिहर्सल कर रहे थे चिराग पासवान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को कांग्रेस नेता और पार्टी के सोशल मीडिया विंग ने शेयर किया है।

Highlightsचिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं।

पटना: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने का रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस नेता और पार्टी के सोशल मीडिया विंग ने शेयर किया है। 

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चिराग पासवान अपने पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की मुद्रा में खड़े हैं और आसपास के कैमरामैन व अन्य लोगों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं। यूपी कांग्रेस की नेता पंखुरी पाठक ने टि्वटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसे लोगों की वजह से ही राजनीति बदनाम है। 

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा, एनडीए से अलग होकर मैदान में उतरी है। लोजपा ने जेडीयू के विरोध में कई सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया विंग की सदस्य पंखुड़ी पाठक ने अपने ट्वीट के जरिए चिराग पासवान पर हमला करते हुए कहा है, 'स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जनप्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।'

Web Title: Video: Chirag Paswan instructing on how to shoot his video in front of his father's photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे