Video: बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी संयोजक रामजी गौतम और सीताराम का मुंह किया काला, जूते-चप्पल की माला पहनाकर गधे पर घुमाया

By स्वाति सिंह | Published: October 22, 2019 02:15 PM2019-10-22T14:15:00+5:302019-10-22T14:20:42+5:30

इस घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती का गुस्सा कांग्रेस पर फूटा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने लिखा 'कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुँचाने के लिए वहाँ वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है

Video: BSP workers blackened faces Ramji Gautam & Sitaram & paraded them on donkeys in Jaipur, mayawati anger congress | Video: बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी संयोजक रामजी गौतम और सीताराम का मुंह किया काला, जूते-चप्पल की माला पहनाकर गधे पर घुमाया

उत्तर प्रदेश से जयपुर पहुंचे नेशनल राष्ट्रीय संयोजक समेत दो पार्टी पदाधिकारियों को कुछ बसपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया।

Highlightsरामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी सीताराम को बसपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने मुंह काला कर गधों पर बैठाकर घुमाया।यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार सुबह जयपुर स्थित बसपा पार्टी मुख्यालय पर हुआ।

राजस्थान में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी सीताराम को बसपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने बनीपार्क स्थित प्रदेश कार्यालय पर मुंह काला करके गधों पर बैठाकर घुमाया। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार सुबह जयपुर स्थित बसपा पार्टी मुख्यालय पर हुआ।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से जयपुर पहुंचे नेशनल राष्ट्रीय संयोजक समेत दो पार्टी पदाधिकारियों को कुछ बसपा कार्यकर्ताओं ने घेर लिया। इतना ही गुस्साए कार्यकर्ताओं ने दोनों के मुंह पर कालिख पोत कर दोनों के गले में जूते-चप्प्ल की माला भी पहनाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनपर टिकट बेचने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है। 

इस घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती का गुस्सा कांग्रेस पर फूटा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने लिखा 'कांग्रेस पार्टी ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुँचाने के लिए वहाँ वरिष्ठ लोगों पर हमला करवा रही है जो अति-निन्दनीय व शर्मनाक है। कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं।'

बता दें कि इस विवाद कुछ की शुरूआत तब हुई जब बीते दिनों बसपा के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हुए। इस बात से नाराज कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बसपा में टिकट बेचे जाते है। बसपा से चुनाव जीते विधायक राजेन्द्र गुढा ने भी आरोप लगाए थे कि बसपा में टिकट बेचे जाते है। 

Web Title: Video: BSP workers blackened faces Ramji Gautam & Sitaram & paraded them on donkeys in Jaipur, mayawati anger congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे