Video: राजस्थान में शादी से पहले दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहनकर लिए सात फेरे

By अनुराग आनंद | Updated: December 7, 2020 08:03 IST2020-12-07T07:56:38+5:302020-12-07T08:03:45+5:30

राजस्थान के छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की और उसकी मां ने 2 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर गांव में आए कोरोना जांच दल को सैम्पल दिया था, शादी से कुछ समय पहले रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की मुस्तैदी में शादी हुई।

Video: Bridal Corona positive before marriage in Rajasthan, wearing PPE kit for seven rounds | Video: राजस्थान में शादी से पहले दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, PPE किट पहनकर लिए सात फेरे

कोरोना पॉजिटिव आने पर पीपीई किट पहनकर हुई शादी (फाइल फोटो)

Highlightsफेरों के कुछ घंटे पहले दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।इसके बाद स्थानीय कोविड सेंटर में ही मंडप सजाया गया और शादी की रस्में पूरी कराई गईं। यह विवाह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया।

नई दिल्ली:राजस्थान के बारां जिले में शादी से कुछ समय पहले जांच में दुल्हन के कोरोना वायरस संक्रमण पॉजिटिव आने के बाद हंगामा मच गया। इसके बाद शादी टालने के बजाय पहले से तय दिन को ही करने का फैसला  दोनों पक्षों ने किया। 

दरअसल, केलवाड़ा के छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की और उसकी मां ने 2 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर गांव में आए कोरोना जांच दल को सैम्पल दिया था, फिर पूरा परिवार सामान्य रूप से शादी की तैयारियों में जुट गया। जबकि फेरों के कुछ घंटे पहले दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली।

इसके बाद केलवाड़ा के कोविड सेंटर में ही मंडप सजाया गया और शादी की रस्में पूरी कराई गईं। यह विवाह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कराया। दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडित ने पीपीई किट पहनकर मंडप में रस्में पूरी कराईं।

VIDEO: शादी से कुछ घंटे पहले दुल्‍हन कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर में PPE किट पहन लिए सात फेरे

विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर की एक दूसरे के गले में माला पहना सात फेरे लिए। दरअसल छतरगंज निवासी लड़की की शादी दांता निवासी सरकारी अध्यापक से तय हुई थी।

Rajasthan Couple Gets Married At Covid Care Centre Wearing Ppe Kits, Watch Video - <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/rajasthan/'>राजस्थान</a> : कोविड सेंटर में अनोखी शादी, संक्रमित दुल्हन संग दूल्हे ने पीपीई किट पहन लिए सात फेरे,

रविवार को लड़की वाले केलवाड़ा धर्मशाला के लिए रवाना हुए। समारोह की सभी तैयारियां धर्मशाला में की हुई थीं, लेकिन इसी दौरान 2 दिन पूर्व गांव में ही कोरोना महामारी की जांच के लिए दिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें दुल्हन व उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई। यह सुनते ही परिवार असमंजस में आ गया। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक बार तेल चढ़ने के बाद शादी होना तय होता है। ऐसे में सावधानी के साथ शादी रश्म को पूरा किया गया।

Web Title: Video: Bridal Corona positive before marriage in Rajasthan, wearing PPE kit for seven rounds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे