VIDEO: बीजेपी का आरोप, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता को दिया कुत्ते की प्लेट से बिस्किट, देखें

By रुस्तम राणा | Published: February 6, 2024 09:45 AM2024-02-06T09:45:21+5:302024-02-06T09:57:32+5:30

भाजपा आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है।

VIDEO: BJP's allegation, Rahul Gandhi gave biscuits from dog's plate to Congress leader | VIDEO: बीजेपी का आरोप, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता को दिया कुत्ते की प्लेट से बिस्किट, देखें

VIDEO: बीजेपी का आरोप, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता को दिया कुत्ते की प्लेट से बिस्किट, देखें

Highlightsअमित मालवीय ने राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस नेता को कुत्ते की थाली में बिस्किट देते हुए एक वीडियो साझा कियाउन्होंने कहा, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक हैवीडियो को लेकर ताजा विवाद पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है

नई दिल्ली: भाजपा नेता और पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोमवार देर रात 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान राहुल गांधी द्वारा एक कांग्रेस नेता को कुत्ते की थाली में बिस्किट देते हुए एक वीडियो साझा किया। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए, मालवीय ने हिंदी में लिखा, “अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया। जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है।“

गांधी के वंशज को “बेशर्म” कहते हुए, एक अन्य भाजपा नेता, पल्लवी सीटी, ने उस दिन को याद किया जब पूर्व कांग्रेस नेता और अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को “राहुल गांधी के पालतू कुत्ते, पिद्दी” के साथ “उसी प्लेट” में बिस्कुट खिलाया गया था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “और अब शहजादा (राजकुमार) एक पार्टी कार्यकर्ता को एक कुत्ते द्वारा अस्वीकार किया गया बिस्किट देता है। यह उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और मतदाताओं के प्रति उनका सम्मान है?”

उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “पल्लवी जी, न केवल राहुल गांधी बल्कि पूरा परिवार मुझे वह बिस्किट नहीं खिला सका। मुझे असमिया और भारतीय होने पर गर्व है। मैंने खाना खाने से इनकार कर दिया और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा, ''यह है असली कांग्रेस। ख़ुद देखिए इनके युवराज राहुल गांधी को। कुत्ते ने बिस्किट नहीं खाया तो अपने कार्यकर्ता को दिया। कल खड़गे जी जी ने बूथ के कार्यकर्ता की तुलना कुत्ते से की थी। ग़ज़ब कल्चर है कांग्रेस में।” 

बता दें कि ताजा विवाद पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Web Title: VIDEO: BJP's allegation, Rahul Gandhi gave biscuits from dog's plate to Congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे