Video: दिल्ली में अमित शाह ने JNU को लेकर दिया बयान, कहा- सरकार बनते ही देशविरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ केस को देंगे अनुमति

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2020 11:05 IST2020-02-05T10:49:10+5:302020-02-05T11:05:03+5:30

अमित शाह ने कहा कि शाहीन बाग में नारे लगते हैं कि हमें चाहिए जिन्ना वाली आजादी और ये निर्लज्ज होकर कहते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ हैं। शरजील इमाम जो कहता है कि असम को भारत से काट दो, ये उसके साथ खड़े हैं। इन लोगों को जवाब वोट देकर देना होगा।

Video: Amit Shah made a big statement about JNU in Delhi, said - soon after the formation of the government, the people who raise anti-national slogans will allow the case kanhaiya kumar | Video: दिल्ली में अमित शाह ने JNU को लेकर दिया बयान, कहा- सरकार बनते ही देशविरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ केस को देंगे अनुमति

शाह का कन्हैया पर अटैक

Highlightsशाह ने कहा कि मैं जनता से वायदा करता हूं कि 11 फरवरी को दिल्ली में सरकार बनते ही एक घंटे के अंदर केस की अनुमति दे दी जाएगी।शाह ने कहा कि लेकिन अरविंद केजरीवाल के सरकार ने  इस मामले में केस करने की अनुमति नहीं दी।

दिल्ली विधान सभा चुनाव में मंगलवार को एक जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि जेएनयू में नारे लगे भारत तेरे टुकड़े होंगे...मैंने उमर खालिद, कन्हैया कुमार को जेल में डाल दिया। इसके बाद अमित शाह ने कहा कि लेकिन अरविंद केजरीवाल के सरकार ने  इस मामले में केस करने की अनुमति नहीं दी, मैं जनता से वायदा करता हूं कि 11 फरवरी को दिल्ली में सरकार बनते ही एक घंटे के अंदर केस की अनुमति दे दी जाएगी।

इसके अलावा, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सदर बाजार सहित दिल्ली में कई रैली को संबोधित किया। उन्होंने आप और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

शाहीन बाग में नारे लगते हैं कि हमें चाहिए जिन्ना वाली आजादी और ये निर्लज्ज होकर कहते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ हैं। शरजील इमाम जो कहता है कि असम को भारत से काट दो, ये उसके साथ खड़े हैं। इन लोगों को जवाब वोट देकर देना होगा।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि काम का हिसाब मांगने पर केजरीवाल जी नाराज हो जाते हैं और हमें कहते हैं कि दिल्ली का अपमान मत कीजिए। केजरीवाल जी, इंदिरा गांधी जी कहती थीं कि इंदिरा इज इंडिया,-इंडिया इज इंदिरा। क्या आप भी मानते हो कि, केजरीवाल इज दिल्ली-दिल्ली इज केजरीवाल?

शाह ने कहा कि केजरीवाल जी ने कहा था कि हम जीतकर आएंगे तो सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे। वादा करके वोट तो केजरीवाल ने ले लिए। लेकिन शपथ लेने के बाद सबसे पहले सरकारी बंगला और गाड़ी लेने की फाइल में साइन किए।

Web Title: Video: Amit Shah made a big statement about JNU in Delhi, said - soon after the formation of the government, the people who raise anti-national slogans will allow the case kanhaiya kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे